Panna News: महिला की हत्या के बाद आरोपी ने स्वयं को मारी गोली, अजयगढ के सिन्हाई गांव में दोहरे हत्याकाण्ड से सनसनी

महिला की हत्या के बाद आरोपी ने स्वयं को मारी गोली, अजयगढ के सिन्हाई गांव में दोहरे हत्याकाण्ड से सनसनी
पन्ना जिले के अजयगढ थाना क्षेत्र की चौकी हनुमतपुर अंतर्गत ग्राम सिन्हाई में आज रविवार शाम ०४ बजे दोहरे हत्याकाण्ड से सनसनी फैल गई। गोलियों की गूंज सुनकर आसपास रहने वाले लोग जब पहुंचे तो महिला और आरोपी का शव खून से लथपथ कमरे के अंदर पडे हुए थे।

Panna News: पन्ना जिले के अजयगढ थाना क्षेत्र की चौकी हनुमतपुर अंतर्गत ग्राम सिन्हाई में आज रविवार शाम ०४ बजे दोहरे हत्याकाण्ड से सनसनी फैल गई। गोलियों की गूंज सुनकर आसपास रहने वाले लोग जब पहुंचे तो महिला और आरोपी का शव खून से लथपथ कमरे के अंदर पडे हुए थे। हादसे की सूचना मिलने के बाद अजयगढ थाना प्रभारी बखत सिंह के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई तथा घटना के संबंध मे जांच पड़ताल कर पुलिस घटना के संबंध में जानकारी जुटा रही है। घटना को लेकर जो प्रारंम्भिक जानकारी सामने आई है उसके अनुसार पडोसी जिले छतरपुर में बायपास के समीप रहने वाला मृतक लल्लू यादव जो कि भैंसों की खरीद फरोख्त करने के लिए अक्सर गांव आता-जाता था शाम को लल्लू यादव मृतिका गीता यादव पत्नी राकेश यादव उम्र ३० वर्ष के घर पहुंचा बताया जा रहा है कि गीता उस समय घर में अकेली थी।

इस दौरान हुए घटनाक्रम में लल्लू यादव ने देशी कट्टे से महिला पर फायर कर दिया तथा स्वयं पर गोली चला दी। जिससे महिला गीता यादव व लल्लू यादव दोनों की मौत हो गई। गोलियां चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो लोगों ने दोनों को खून से लथपथ मृत पाया गया। घटना की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई जिसके बाद अजयगढ थाना प्रभारी बखत सिंह और चौकी प्रभारी हनुमतपुर पुलिस स्टाफ के साथ घटना स्थल पर पहुंच गई। घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जांच कार्रवाही के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के रवाना होकर पहुंचने की जानकारी सामने आई है। प्रारंम्भिक रूप से जो घटनाक्रम सामने आया है उसकी वस्तु स्थिति तथा घटना का कारण पुलिस की विस्तृत जांच से सामने आने की बात कही जा रही है।


Created On :   1 Dec 2025 4:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story