Panna News: आईएएस संतोष वर्मा के विरुद्ध ब्राह्मण समाज का प्रदर्शन, पुतला दहन कर बर्खास्तगी की मांग

आईएएस संतोष वर्मा के विरुद्ध ब्राह्मण समाज का प्रदर्शन, पुतला दहन कर बर्खास्तगी की मांग
विगत दिनों आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज की बेटियों के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में आज ब्राह्मण समाज ने कड़ा विरोध दर्ज कराया। पन्ना शहर के पुरानी कचहरी चौराहे पर दोपहर ठीक 2 बजे समाज के युवा नेता राजा तिवारी के नेतृत्व में आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा का पुतला दहन किया गया।

Panna News: विगत दिनों आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज की बेटियों के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में आज ब्राह्मण समाज ने कड़ा विरोध दर्ज कराया। पन्ना शहर के पुरानी कचहरी चौराहे पर दोपहर ठीक 2 बजे समाज के युवा नेता राजा तिवारी के नेतृत्व में आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा का पुतला दहन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने टिप्पणी को अत्यंत आपत्तिजनक और अशोभनीय बताते हुए सरकार से तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग की। समाज के वरिष्ठजनों और युवाओं की बड़ी संख्या में मौजूदगी में ब्राह्मण समाज ने मांग की है कि सरकार अविलंब आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करे। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराए और उन्हें तुरंत शासकीय सेवा से बर्खास्त करे। विरोध प्रदर्शन के दौरान ब्राह्मण समाज के सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि ऐसे व्यक्ति को सरकारी सेवा में रहने का कोई अधिकार नहीं है जो समाज की बेटियों के प्रति ऐसी निम्न स्तरीय भाषा का प्रयोग करता हो।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर तत्काल ध्यान नहीं दिया तो विरोध प्रदर्शन को और उग्र किया जाएगा। इस दौरान पंडित राजीव तिवारी, प्रमोद पाठक, ए.बी. प्यासी, अश्वनी पाण्डेय, एस. कुमार चनपुरिया, श्रीप्रकाश चनपुरिया, सुनील अवस्थी, वैभव थापक, दिनेश गोस्वामी, रामकरण द्विवेदी, कृष्णा मिश्रा, सौरभ पटेरिया, रेवती रमन दीक्षित, शशिकांत दीक्षित, श्रीमती आस्था तिवारी, श्रीमती प्रिया द्विवेदी, विनयकांत पाण्डेय, सत्यम् उपाध्याय, धीरू पाठक, शिव प्रकाश दीक्षित, अमित शर्मा, अज्जू तिवारी, अंकित अरजरिया, विनोद पाण्डेय, रवि तिवारी, पुनीत तिवारी, दीपक रिछारिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

शाहनगर में भी ब्राम्हण समाज ने किया प्रदर्शन

शनिवार को अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा ईकाई शाहनगर के तत्वाधान में सैकड़ों लोग एकत्र होकर तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां कार्यालय के बाहर लोगों ने जोरदार नारेबाजी की और महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि आईएएस संतोष वर्मा की टिप्पणी न केवल अपमानजनक है बल्कि समाज की बेटियों का सम्मान भी आहत करती है। उन्होंने कहा कि ऐसी मानसिकता बर्दाश्त नहीं की जा सकती और समाज इसकी घोर निंदा करता है। समाज के लोगों ने मांग की कि संतोष वर्मा को तुरंत उनके पद से बर्खास्त किया जाए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाए। इस प्रदर्शन में शालिग्राम गौतम, धनीराम तिवारी, ब्रजकिशोर बडगैयां, रामप्यारे मिश्रा, दिन्नू तिवारी, शारदा परौंहा, दीपक शर्मा, जितेन्द्र दुबे, विनोद शुक्ला, रामनारायण शुक्ला, रामबहोरी कुररिया, योगेन्द्र चौबे, अश्वनी शर्मा, रघुनाथ चौबे व शारदा परौंहा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Created On :   1 Dec 2025 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story