- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत...
Panna News: राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शिक्षकों के लिए आयोजित हो रहा शैक्षिक संवाद कार्यक्रम

Panna News: राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा प्राथमिक शिक्षकों एवं माध्यमिक शिक्षकों के लिए कक्षावार एवं विषयवार प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० के परिप्रेक्ष्य में निरंतर व्यवसायिक विकास करने के लिए शिक्षकों को अपने कौशल और ज्ञान को अघतन करना है एवं सालाना कम से कम ५० घण्टे के सतत व्यवसायिक विकास सीपीडी प्रशिक्षण में भाग लेना है। इन्हीं प्रशिक्षकों की पुनरावृत्ति के रूप में सत्र 2024-25 से जन शिक्षा केंद्र स्तर पर कक्षावार तथा विषयवार शैक्षिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा रहा है।
प्रत्येक माह आयोजित होने वाले इस शैक्षिक संवाद कार्यक्रम को जन शिक्षा केंद्र स्तर पर सफलतापूर्वक सहजकर्ताओं के माध्यम से पूर्ण करवाने के लिए सर्वप्रथम राज्य शिक्षा केंद्र से निर्धारित विषय के अनुसार कक्षावार सहजकर्ता के रूप में शामिल जन शिक्षकों एवं शिक्षकों को डाइट पन्ना द्वारा विधिवत उन्मुखीकरण कार्यशाला पूर्ण किया जाता है। सत्र 2025-26 के लिए भी जन शिक्षा केंद्र स्तरीय शैक्षिक संवाद के आयोजन के लिए उन्मुखीकरण जिला शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश खरे एवं डीपीसी अजय गुप्ता के मार्गदर्शन में जिले के शैक्षिक संवाद प्रभारी श्रीमती चैताली चक्रवर्ती ने प्राथमिक शिक्षकों के लिए मास्टर ट्रेनर दिनेश अवस्थी एवं आदित्य द्विवेदी के साथ पन्ना के सभी 5 विकासखण्ड के सहजकर्ताओं का उन्मुखीकरण किया। माध्यमिक शिक्षकों के सहजकर्ताओं के लिए श्रीमती चैताली चक्रवर्ती एवं रामकिशोर गर्ग द्वारा उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित किया गया । २२ नवम्बर २०२५ को कक्षा समूह 3 से 5 के शिक्षकों के लिए एफएलएन कक्षाओं में मल्टी ग्रेड मल्टी लेवल शिक्षण और संख्या ज्ञान कौशल का विकास एवं कक्षा समूह 6 से 8 के शिक्षकों के लिए प्रभावी है।
Created On :   1 Dec 2025 1:35 PM IST














