- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मानव का शरीर दुर्लभ, भगवान श्री...
Panna News: मानव का शरीर दुर्लभ, भगवान श्री कृष्ण ने आत्महत्या को पाप बताया है: डॉ. रजनीश शास्त्री

Panna News: प्रसिद्ध हनुमान मंदिर चमरैया धाम में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। कथा वाचक ज्योतिषाचार्य डॉ. रजनीश शास्त्री के प्रवचन को सुनने सैकड़ों की संख्या में भक्तगण पहुँचे और आध्यात्मिक रस में सराबोर होते रहे। प्रवचन के दौरान डॉ. शास्त्री ने समाज में बढ़ते आत्महत्या के मामलों पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने भागवत पुराण के संदेशों का उल्लेख करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने मानव शरीर को अत्यंत दुर्लभ बताया है और आत्महत्या को पाप की श्रेणी में रखा है। उन्होंने आमजन से आव्हान किया कि परेशानियों से घबराकर ऐसा कदम कभी न उठाएँ क्योंकि मानव जीवन ही परमात्मा का अनुपम वरदान है। कथा के क्रम में प्रस्तुत सुदामा चरित्र ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की निस्वार्थ मित्रता के प्रसंगों पर श्रोताओं की विशेष आस्था देखने को मिली और पूरा पंडाल भक्तिरस से सराबोर हो गया। श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन प्रतिदिन चल रहा है जिसमें ग्रामीणों और श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या अध्यात्म के प्रति उनकी श्रद्धा को दर्शाती है।
Created On :   1 Dec 2025 1:46 PM IST













