- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- खाद्यान्न वितरण में लापरवाही पर...
Panna News: खाद्यान्न वितरण में लापरवाही पर उचित मूल्य दुकान गहदरा निलंबित

Panna News: अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना संजय कुमार नागवंशी द्वारा खाद्यान्न वितरण में लापरवाही एवं अनियमितताओं पर तत्काल प्रभाव से उचित मूल्य दुकान गहदरा को निलंबित करने की कार्रवाई की गई है। हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण द्वारी क्रमांक 2 उचित मूल्य दुकान से किया जाएगा। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पन्ना एवं पवई द्वारा संयुक्त रूप से गत माह प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति जरधोबा द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान गहदरा की जांच की गई थी। इस दौरान पाया गया कि विक्रेता ब्रजेश कुमार तिवारी द्वारा खाद्यान्न की कालाबाजारी सहित अन्य विभिन्न प्रकार की अनियमिताएं बरतीं गईं।
निर्धारित दिवस एवं समय पर दुकान खोलकर हितग्राहियों को राशन का वितरण नहीं किया गया। 239 परिवारों को वर्तमान नवम्बर माह का खाद्यान्न भी वितरित नहीं किया गया है। विक्रेता का मोबाइल भी गत एक सप्ताह से बंद है। इस संबंध में जारी नोटिस का समिति प्रबंधक पृथ्वी सिंह बुंदेला और विक्रेता ने समाधानकारक जवाब प्रस्तुत नहीं किया। सार्वजनिक वितरण प्रणाली आदेश की धाराओं के उल्लंघन तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत उक्त कृत्य दण्डनीय होने से दुकान के निलंबन की कार्रवाई की गई है।
Created On :   1 Dec 2025 4:48 PM IST














