- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- रैपुरा में १० दिसम्बर से होगा राज्य...
Panna News: रैपुरा में १० दिसम्बर से होगा राज्य स्तरीय क्रिकेट, कबड्डी वीरेन्द्र द्विवेदी कप

Panna News: रैपुरा में मां शारदा सुपर क्लब के तत्वाधान में एक भव्य राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट और प्रो कबड्डी लीग का आयोजन होने जा रहा है। वीरेंद्र द्विवेदी कप के नाम से यह आयोजन 10 दिसंबर से शुरू होगा। जिसमें मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से टीमें हिस्सा लेंगी। यह आयोजन क्षेत्र के खिलाडियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक शानदार मंच प्रदान करेगा और स्थानीय खेल संस्कृति को बढ़ावा देगा। इस टूर्नामेंट में विजेता और उपविजेता टीमों के लिए आकर्षक नकद पुरस्कार रखे गए हैं जो खिलाडियों का उत्साहवर्धन करेंगे। क्रिकेट टूर्नामेंट विजेता टीम को 50 हजार रूपए, उपविजेता टीम को 21 हजार रूपए, कबड्डी में विजेता टीम को 15 हजार रूपए, उपविजेता टीम को 5 हजार रूपए दिये जायेंगे। आयोजकों के अनुसार इस टूर्नामेंट का उद्देश्य खेल को बढ़ावा देना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का माहौल तैयार करना है। इसमें शामिल होने के लिए राज्य भर की टीमें रैपुरा पहुंचने लगी हैं जिससे मुकाबले बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।
१० दिसम्बर को होगा भव्य शुभारंभ
टूर्नामेण्ट के संयोजक डॉ. समीर हसन चिश्ती ने बताया कि टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ 10 दिसंबर को किया जाएगा। क्रिकेट के मैदान पर चौकों-छक्कों की गूंज और कबड्डी के कोर्ट पर खिलाडी दर्शकों को रोमांचित करेंगे। आयोजन समिति ने बताया कि विभिन्न जिलों से आने वाली टीमों के ठहरने और मैच संबंधी सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह टूर्नामेंट न सिर्फ खिलाडियों के लिए बल्कि रैपुरा और आसपास के क्षेत्रों के खेल प्रेमियों के लिए भी एक बड़ा आकर्षण होगा। सभी दर्शकों से अपील की गई है कि वह बड़ी संख्या में पहुंचकर खिलाडय़िों का उत्साहवर्धन करें।
Created On :   1 Dec 2025 4:46 PM IST














