Panna News: परमिट शर्तों का उल्लंघन करने पर बस संचालकों व चालकों पर कार्यवाही

परमिट शर्तों का उल्लंघन करने पर बस संचालकों व चालकों पर कार्यवाही

Panna News: बढती सडक़ दुर्घटनाओं व उनमें होने वाली मृ्त्यु संख्या में कमी लाये जाने के लिए पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती वंदना सिंह चौहान व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पन्ना एस.पी. सिंह बघेल के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान बसों को रोककर उनके दस्तावेज चैक करने पर 03 बसें परमिट की शर्तों का उल्लंघन कर परिवहन करते पाये गईं। जिनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 30000 रुपये जुर्माना किया गया। साथ ही अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाते पाये जाने वाले कुल 33 वाहनों पर कार्यवाही की जाकर 20900 रूपये जुर्माना वसूल किया गया।


Created On :   1 Dec 2025 4:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story