Panna News: एक दिसंबर से 20 जनवरी तक होगी निर्धारित उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी

एक दिसंबर से 20 जनवरी तक होगी निर्धारित उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी
खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए जारी निर्देशों के अनुक्रम में पवई तहसील में दो उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं। कलेक्टर ऊषा सिंह परमार ने सहायक आयुक्त सहकारिता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पन्ना के संयुक्त हस्ताक्षर से प्राप्त सूची के अनुसार पात्र समितियों के प्रस्ताव तथा जिला उपार्जन समिति की अनुशंसा के आधार पर निर्धारण किया गया है।

Panna News: खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए जारी निर्देशों के अनुक्रम में पवई तहसील में दो उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं। कलेक्टर ऊषा सिंह परमार ने सहायक आयुक्त सहकारिता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पन्ना के संयुक्त हस्ताक्षर से प्राप्त सूची के अनुसार पात्र समितियों के प्रस्ताव तथा जिला उपार्जन समिति की अनुशंसा के आधार पर निर्धारण किया गया है। इसी के तहत पवई तहसील में कृषि उपज मंडी पवई और गोपाल जी वेयरहाउस कुल दो उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं जिसमें शासन द्वारा निर्धारित 2369 प्रति क्विंटल की दर से एक दिसंबर सोमवार से धान की खरीदी की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है इसके लिए पंजीकृत किसानों के द्वारा मोबाइल नंबर के माध्यम से स्टॉल बुकिंग की प्रक्रिया के तहत धान की खरीदी की जाएगी। यह प्रक्रिया 20 जनवरी तक चलेगी।

Created On :   1 Dec 2025 4:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story