राधिका यादव मर्डर केस: आरोपी पिता दीपक यादव को पुलिस ने कोर्ट में किया पेश, खुले कुछ अहम राज

- जांच अधिकारी ने दी ये अहम जानकारी
- अरोपी पिता दीपक यादव के रिश्तेदार ने कही ये बात
- कोर्ट ने आरोपी दीपक को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव मर्डर केस में अभियुक्त (आरोपी) पिता दीपक यादव को कोर्ट में किया पेश। जिसके बाद केस से जुड़े कुछ राज बाहर आए हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि मृतका का अपना टेनिस कोर्ट नहीं था। वह नए खिलाड़ियों को अलग-अलग कोर्ट में ले जाकर सिखाती थी। वहीं, जानकारी मिली है कि पुलिस ने अदालत में हत्यारें दीपक को पेशी के दौरान रिमांड की मांग नहीं की थी।
पुलिस ने हत्या के संबंध में किया ये दावा
हालांकि, कोर्ट ने बाद में अभियुक्त को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया है। राधिका की हत्या के पहले तक आरोपी पिता आपत्ति जताता रहता था कि नए खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देना बंद कर दे, लेकिन राधिका नहीं मानी।
गौरतलब है कि इसके पहले तक पुलिस कहती थी कि राधिका एक टेनिस अकादमी चलाती थी और आस-पड़ोस के लोग दीपक को बेटी की कमाई खाने वाले जैसे ताने मारते थे, इस वजह से दोनों में अक्सर विवाद बना रहता था। अब खबरों से जानकारी मिली है कि अभियुक्त दीपक आर्थिक रूप से संपन्न था और विभिन्न संपत्तियों से अच्छा किराया आता था है। इस कारण वह अपनी बेटी को बार-बार समझाता रहता था कि अपना काम बंद कर दें। राधिका नहीं मानी और बीते गुरूवार को गुरूग्राम के सेक्टर 57 स्थित सुशांत लोक इलाके में स्थित अपने दो मंजिला घर में राधिका को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
एक जांच अधिकारी ने आज बताया, "राधिका की अपनी कोई अकादमी नहीं थी। वह अलग-अलग जगहों पर टेनिस कोर्ट बुक करके नए खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देती थी। दीपक ने उसे कई बार प्रशिक्षण सत्र बंद करने के लिए कहा था, लेकिन उसने मना कर दिया। यही पिता-पुत्री के बीच मुख्य झगड़ा था।"
अभियुक्त दीपक के रिश्तेदार ने दी ये जानकारी
पुलिस ने बताया कि रिमांड के दौरान अभियुक्त को उसके आवास पर ले गए, जहां से पांच गोलियां और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। इसके अलावा जांच के संबंधित दीपक को पटौदी गांव ले गए थे, जहां पर उसके करीबी रिश्तेदार ने बताया कि दीपक ने बचपन से ही राधिका के टेनिस करियर में साथ दिया था। उन्होंने आगे बताया कि दीपक ने राधिका को कई बार ट्रेनिग बंद करने को कहा था, लेकिन बेटी मना करती रही।
Created On :   12 July 2025 4:06 PM IST