Chhindwara News: एक्शन..दो माह में दो सौ बसों पर ठोंका जुर्माना, आदेश न मानने पर बढ़ेगी सख्ती

एक्शन..दो माह में दो सौ बसों पर ठोंका जुर्माना, आदेश न मानने पर बढ़ेगी सख्ती
  • इधर बस स्टॉपेज चिन्हित न होने से ऑपरेटरों में नाराजगी
  • बस ऑपरेटर या चालक नियमों की अव्हेलना करते है तो वाहन जब्त कर कार्रवाई की जाएगी।
  • यातायात विभाग के मुताबिक सड़क पर बस रोककर सवारी बैठाने वाले चालकों पर लगातार सख्ती बरती जा रही है।

Chhindwara News: शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को लेकर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने नाराजगी जाहिर की है। इसके बाद यातायात और आरटीओ अधिकारी द्वारा बस ऑपरेटरों को आदेश न मानने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। दरअसल शहर की सड़कों पर सवारी बैठाने बस चालक कहीं भी बस रोक देते है, इससे यातायात बाधित होता है। ऐसे लापरवाह बस चालकों पर यातायात टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले दो माह की बात करें तो दो सौ से अधिक बसों के चालान काट चुके है। जनवरी से अब तक के आंकड़े देखे जाए तो 450 बसों के चालान काटे जा चुके है।

यातायात विभाग के मुताबिक सड़क पर बस रोककर सवारी बैठाने वाले चालकों पर लगातार सख्ती बरती जा रही है। मई माह में 163 और जून माह में 54 बस चालकों के चालान काटे गए है। इसके बाद भी सुधार न होने पर अब बसों की जब्त कर थाने लाकर चालानी की जा रही है। शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने बस ऑपरेटरों से लगातार बैठकें कर उन्हें यातायात नियमों का पालन करने निर्देश दिए जा रहे है। इसके बाद भी लापरवाही होने पर सख्ती बरती जाएगी।

बस ऑपरेटरों में रोष, स्टॉपेज बनाने की मांग-

इधर बस ऑपरेटरों में कार्रवाई को लेकर रोष है। ऑपरेटरों का कहना है कि सिटी बस की तरह शहर के भीतर भी स्टॉपेज चिन्हित किए जाए, तािक उन स्थानों पर बस रोकी जा सके। बस स्टॉपेज चिन्हित होने से यात्री और बस चालक दोनों को सुविधा होगी। दरअसल मानसरोवर और राजीव गांधी बस स्टैंड से निकलने के बाद यात्री बसों के लिए स्टाॅपेज चिन्हित नहीं है। इस वजह से बस चालक रास्ते में जहां भी सवारी मिले वहीं बस रोक लेते है। इस समस्या के समाधान के लिए बस ऑपरेटरों ने कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है।

क्या कहते हैं अधिकारी-

सड़क सुरक्षा समिति में लिए निर्णय के आधार पर बस स्टैंड से निकलने के बाद सड़क पर सवारी बैठाने रुकने वाली बसों पर सख्ती बरती जा रही है। यातायात टीम ने जनवरी से अब तक 450 बसों पर कार्रवाई कर चुकी है। बस ऑपरेटर या चालक नियमों की अव्हेलना करते है तो वाहन जब्त कर कार्रवाई की जाएगी।

- आरपी चौबे, डीएसपी, यातायात

Created On :   4 July 2025 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story