Chhindwara News: कुंडीपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गिरोह में तीन बालाघाट के आरोपी

कुंडीपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गिरोह में तीन बालाघाट के आरोपी
जीजा-साले ने बनाई बाइक चोर गैंग, 17 लाख की 20 बाइक उड़ाई, पुलिस ने 4 चोर दबोचे

Chhindwara News: एक शातिर चोर ने अपने साले के साथ मिलकर बाइक चोर गैंग बना ली। गिरोह के चार चोरों ने जिले के चार थाना और बालाघाट से पिछले दो माह के भीतर 17 लाख रुपए की 20 बाइक चोरी की थी। कुंडीपुरा पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत चार आरोिपयों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने सभी 20 बाइक जब्त कर ली है।

एएसपी आशीष खरे ने बताया कि जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से लगातार बाइक चोरी हो रही थी। कुंडीपुरा पुलिस ने संदेह के आधार पर बिछुआ के गोंदी (हाल पातालेश्वर) निवासी 24 वर्षीय मंगल संतोष पिता नानकराम खरपुसे को पकड़ा था। पुलिस ने आरोपी संतोष ने पूछताछ में अपने साले बालाघाट के हुड्डीटोला दलदला निवासी 22 वर्षीय प्रमोद पुरी पिता संतोष पुरी गोस्वामी और बालाघाट के रूपझर निवासी 23 वर्षीय गगन पिता तिलकराम नेवारे, बालाघाट के लालबर्रा निवासी 22 वर्षीय सुधांशु पिता राकेश भूषण के साथ मिलकर बाइक चोरी करना कबूल किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 20 बाइक जब्त की थी। चोरों ने चांद, बिछुआ, चौरई, मोहखेड़ और बालाघाट से बाइक चोरी की थी।

चोरी की बाइक पर बनाता था रील-

बताया जा रहा है कि आरोपी गगन को रील बनाने का काफी शौक है वह चोरी की बाइक की नम्बर प्लेट निकालकर रील बनाता था और सोशल मीडिया पर वायरल करता था। रील बनाने के चक्कर और नई-नई बाइक का शौक पूरा करने आरोपी गिरोह में शामिल होकर शातिर चोर बन गया।

चोर गिरोह की धरपकड़ करने वाली टीम

बाइक चोर गिरोह को दबोचने वाली टीम में कुंडीपुरा थाना प्रभारी महेन्द्र भगत, एसआई अरविंद बघेल, एएसआई मनोज रघुवंशी, मानसिंग बघेल, प्रधान आरक्षक विनोज राजपूत, सुभाष बिसेन, आरक्षक जीवन रघुवंशी, दीपेश श्रीवास्तव, युवराज बिसेन, गजानंद मर्रापे, संजय तुरकर, प्रदीप चंद्रवंशी, योगेश मालवी, साइबर से नितिन सिंह, आदित्य रघुवंशी और सैनिक जयविंद वर्मा शामिल है।

Created On :   28 Nov 2025 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story