- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- प्रभारी मंत्री के बाद अब भाजपा...
Chhindwara News: प्रभारी मंत्री के बाद अब भाजपा पार्षद के फर्जी शपथ पत्र पर जमीन का खेल

Chhindwara News: प्रभारी मंत्री के फर्जी लेटर पैड का मामला अभी थमा भी नहीं है कि अब भाजपा पार्षद के फर्जी लेटर पैड से जमीन हस्तांतरण का नया प्रकरण गुरुवार को सामने आया। तीन बहनों का नाम प्रॉपर्टी से गायब करते हुए पटवारी ने दस्तावेजों में हेरफेर कर दी। जब बात भाजपा पार्षद को पता चली तो पूरा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। इधर, मामला सामने के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। प्रकरण वार्ड क्रमांक 21 का है। वार्ड क्रमांंक 21 निवासी संजय वर्मा के पिता प्रभुदयाल वर्मा का निधन 11 जनवरी 2022 को हो गया था। स्व.वर्मा की संजय,तरूण सहित तीन पुत्रियां थी।
जिसमें से तरूण वर्मा की 2020 में ही मृत्यु हो गई। राजस्व नियमों के मुताबिक पिता की मृत्यू के बाद मौजूदा प्रॉपर्टी में संजय वर्मा सहित उनकी तीन बहनों का नाम आना था, लेकिन फर्जी शपथ पत्र लगाकर बहनों का नाम गायब कर दिया गया। इस मामले में भाजपा पार्षद कविता शिव मालवी के फर्जी लेटर पैड और हस्ताक्षर का भी उपयोग किया गया। जिसमें प्रभुदयाल वर्मा और तरूण वर्मा को फौत बताते हुए दस्तावेजों में हेरफेर कर दिया गया। भाजपा पार्षद के फर्जी लेटर पैड का मामला सामने आने के बाद इस प्रकरण की शिकायत पुलिस तक भी की गई। मामला राजस्व अधिकारियों के पास आने के बाद हंगामा मचा हुआ है।
एक युवक का भी फर्जी शपथ पत्र, लेकिन ढूंढे नहीं मिल रहा
फर्जी दस्तावेजों के इस खेल में आरोपियों ने पवन उईके पिता गोविंद उईके का भी शपथ पत्र लगाया है, लेकिन ये युवक वार्ड मेें ढूंढे नहीं मिल रहा है। पता वार्ड नं. 21 रैक पाइंट अम्बेडकर वार्ड दर्ज है। शपथ पत्र में नोटरी एसएल मालवीय की भी साइन और मुहर लगी हुई है। युवक की पहचान को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है।
भाजपा से ही जुड़ा है युवक
बताया जा रहा है कि जिस संजय वर्मा का नाम पूरे प्रकरण में सामने आया है। वो भी भाजपा से ही जुड़ा हुआ है। वर्तमान में पातालेश्वर मंडल के बीएलए का प्रभार है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि युवक के पास भाजपा पार्षद का फर्जी लेटर पैड कहां से आया? इस पूरे प्रकरण में राजस्व महकमे की भूमिका संदिग्ध है।
पंचनामा कैसे बना, दस्तावेजों में नाम दर्ज
नियमानुसार दस्तावेजों में नाम दर्ज करने के पहले पटवारी को मौके पर जाकर पंचनामा तैयार करना पड़ता है, लेकिन इस प्रकरण में पंचनामा तैयार करने में भी गलती की गई। गलत दस्तावेजों के आधार पर नाम दर्ज कर लिया गया। प्रॉपर्टी संजय वर्मा के नाम पर दर्ज हो गई। पूरे मामले में पहली गलती पटवारी की सामने आ रही है। जांच के बाद ही पूरा प्रकरण उजागर हो पाएगा।
इनका कहना है
मेरे फर्जी लेटर पैड में फर्जी हस्ताक्षर करते हुए गलत जानकारी राजस्व विभाग में लगाई गई है। जबकि मेरे द्वारा ऐसा कोई लेटर पैड नहीं दिया गया। पूरे प्रकरण की जांच करते हुए दोषियों के विरुद्ध मामला दर्ज होना चाहिए।
-कविता शिव मालवी
भाजपा पार्षद, वार्ड क्र. 21
युवक द्वारा फर्जी शपथ पत्र प्रस्तुत किया गया था। जिसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की गई। दस्तावेजों में सुधार करते हुए दस्तावेजों में बेटियों का नाम फिर से शामिल किया जाएगा।
-ईश्वर वर्मा
पटवारी, शहर
Created On :   21 Nov 2025 1:28 PM IST












