- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- ईई की रिपोर्ट के बाद जांच करने...
Chhindwara News: ईई की रिपोर्ट के बाद जांच करने हर्रई पहुंचे कलेक्टर, कंस्ट्रक्शन की गुणवत्ता देखी

Chhindwara News: पीआईयू के ईई द्वारा मंगलवार को टीएल की बैठक में हर्रई आवासीय विद्यालय की कंस्ट्रक्शन रिपोर्ट सौंपने के बाद बुधवार को कलेक्टर हरेंद्र नारायण खुद ही जांच करने पहुंच गए। एक-एक कमरे और पूरी पांच मंजिला इमारत की जांच करते हुए कलेक्टर श्रीनारायण ने यहां आवासीय विद्यालय के संचालन में एक दर्जन खामियां पाई। जिस पर भडक़ते हुए उन्होंने मौके पर ही पीआईयू के ईई और आवासीय विद्यालय के प्राचार्य को जमकर फटकार लगाई। दरअसल, आवासीय विद्यालय के कंस्ट्रक्शन में बरती गई लापरवाही पर कलेक्टर श्रीनारायण ने पीआईयू के ईई को जांच के आदेश दिए थे।
मंगलवार को ईई ने टीएल की बैठक में दावा किया था कि आवासीय विद्यालय का काम गुणवत्त्तापूर्ण हुआ है। जिस पर कलेक्टर ने कहा भी था कि वे खुद जाकर आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करेंगे। यदि रिपोर्ट गलत निकली तो ईई के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में निर्देश के दूसरे दिन ही मौके पर पहुंचकर कलेेक्टर श्रीनारायण ने आवासीय विद्यालय के संचालन में बरती जा रही अनियमितता और कंस्ट्रक्शन में की गई लापरवाही देखी। बताया जा रहा है कि कलेक्टर श्रीनारायण ने यहां हुए कंस्ट्रक्शन कार्य की जांच दूसरे विभाग की निर्माण एजेंसी से कराए जाने को भी कहा है साथ ही प्राचार्य पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण में क्या-क्या मिली अनियमितता
{ आवासीय विद्यालय के निरीक्षण में कलेक्टर श्रीनारायण ने पाया कि यहां साफ-सफाई का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा जा रहा है। परिसर सहित बच्चों के कमरे साफ-सफाई का आभाव साफ नजर आ रहा था।
{ कंस्ट्रक्शन की गुणवत्ता पर ईई के दावा के इतर यहां आवासीय विद्यालय का प्लास्टर खराब मिला। पूरे पांच मंजिला भवन का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर श्रीनारायण ने मौके पर ही ईई को तलब किया।
{ बच्चों के कमरों में मौजूद रजाई गद्दे की स्थिति भी सही नहीं थी। अचानक निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर श्रीनारायण ने रसोई रूम में जाकर देखा कि यहां रोटी बनाने के लिए रखी मशीन की भी साफ-सफाई नहीं की जा रही थी।
अधिकारियों की मॉनीटरिंग पर सवाल
आवासीय विद्यालयों में चल रही अनियमितता का ये पहला मामला नहीं है। केंद्रीय जनजातीय कार्य विभाग के सदस्य प्रकाश उईके द्वारा तामिया, हर्रई, बिछुआ में की गई जांच में भी यही लापरवाही सामने आई थी, लेकिन अधिकारियों ने इस पर कोई सुधार नहीं किया। कलेक्टर श्रीनारायण द्वारा किए गए अचानक निरीक्षण में संचालन में बरती जा रही लापरवाही खुलकर सामने आ चुकी है। सवालों के घेरे में जनजातीय कार्य विभाग के मंडल संयोजक भी है। जिन पर हॉस्टलों सहित आवासीय विद्यालयों के निरीक्षण का दारोमदार है।
Created On :   13 Nov 2025 1:47 PM IST












