- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- दो भीषण सड़क हादसों में तीन ने गंवाई...
Chhindwara News: दो भीषण सड़क हादसों में तीन ने गंवाई जान

Chhindwara News: जिले के नवेगांव और अमरवाड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार काे हुए दो भीषण सड़क हादसों में तीन लोगों की जान चली गई। नवेगांव में आयोजित खमराताल मेले में जा रहे एक बाइक सवार दो लोगों को कन्हरगांव नदी के समीप एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक महिला घायल है। दूसरी घटना मंगलवार शाम की है अमरवाड़ा के ग्राम खारी के समीप दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में बाइक सवार एक बालक की मौके पर मौत हो गई। वहीं प्राथमिक इलाज के बाद नागपुर ले जाते वक्त रास्ते में दूसरे बालक ने दम तोड़ दिया। दोनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
खमराताल मेला जा रहे युवक की हादसे में मौत
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि सिवनी बरघाट के ग्राम खूटी निवासी 31 वर्षीय प्रदीप पिता मनोहर पुशाम उमरेठ के ग्राम गाजनडोह में रहकर मजदूरी करता था। मंगलवार दोपहर को वह अपनी एक रिश्तेदार महिला के साथ बाइक से खमराताल मेला जा रहा था। कन्हान नदी के समीप प्रदीप की बाइक को सामने से आ रहे बाइक सवारों ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रुप से घायल प्रदीप को जुन्नारदेव अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया था। यहां इलाज के दौरान देर रात प्रदीप की मौत हो गई।
अमरवाड़ा में बाइकों की टक्कर में दो की मौत
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि अमरवाड़ा के चारगांव निवासी 16 वर्षीय नंदकिशोर पिता गाेविंद नागवंशी मंगलवार काे घर आए एक परिचित की बाइक लेकर अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था। ग्राम दुलारा से बोरीमाल के बीच उनकी बाइक को सामने से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में थाबड़ी निवासी 19 वर्षीय सुरतीलाल पिता राधेलाल भलावी की मौके पर मौत हो गई। वहीं नंदकिशोर को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में लाकर भर्ती कराया था। यहां से उसे नागपुर रेफर किया गया था। नागपुर ले जाते वक्त रास्ते में नंदकिशोर ने दम तोड़ दिया। पुिलस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
Created On :   13 Nov 2025 12:58 PM IST












