- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- अब गांजे की भी होम डिलेवरी, पुलिस...
Chhindwara News: अब गांजे की भी होम डिलेवरी, पुलिस ने दो बदमाशों को दबोचा

- कोतवाली पुलिस ने आरोपी से जब्त किया गांजा
- पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
Chhindwara News: शहर समेत जिले में अभी तक अवैध शराब के कारोबारी होम डिलेवरी कर रहे थे। अब गांजा तस्कर भी एक कॉल पर जगह पर गांजा की सप्लाई कर रहे है। मोबाइल पर घूम-घूमकर गांजा बेच रहे तस्कर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तस्कर को गांजा उपलब्ध कराने वाले अवैध कारोबारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि शिवनगर कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय रोहन पिता राकेश कनोजिया बाइक से घूम-घूमकर गांजा बेचता है। सूचना के आधार पर कावेरी नगर ग्राउंड में घेराबंदी कर बाइक सवार रोहन को पकड़ा गया था। रोहन के पास से 650 ग्राम गांजा जब्त किया गया है।
आरोपी रोहन ने पूछताछ में बताया था कि रामाकोना वार्ड नम्बर 12 निवासी महबूब पिता साबिर शाह से गांजा खरीदता है। पुलिस ने गांजा सप्लायर महबूब शाह को भी गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20, 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गांजा तस्करों काे दबोचने वाली टीम
गांजा के साथ आरोपी की धकरपड़ करने वाली टीम में टीआई आशीष धुर्वे, एसआई नारायण सिंह बघेल, एएसआई रवि मालवीय, ब्रिजेश रघुवंशी, आरक्षक युवराज, विकास और साइबर से नितिन सिंह और आदित्य शामिल है।
Created On :   13 Nov 2025 1:02 PM IST












