Chhindwara News: आमाझिरी में आबकारी अमले पर हमला वाहन में तोड़फोड़, ४ गांवों में मारी थी रेड

आमाझिरी में आबकारी अमले पर हमला वाहन में तोड़फोड़, ४ गांवों में मारी थी रेड
  • आमाझिरी में आबकारी अमले पर हमला वाहन में तोड़फोड़, ४ गांवों में मारी थी रेड
  • चौरई थाने में चार आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

Chhindwara News: आबकारी अमले ने मंगलवार को चौरई के बेलखेड़ा, बंधी, पालरी और आमाझिर में दबिश दी थी। इस दौरान आमाझिरी में आबकारी के अमले पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। सहायक जिला आबकारी अधिकारी के साथ अभद्रता करते हुए सरकारी वाहन में तोड़फोड़ की गई थी। सहायक जिला आबकारी अधिकारी की शिकायत पर चौरई पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है।

जानकारी अनुसार जिला आबाकरी अधिकारी के नेतृत्व में चौरई वृत की सहायक जिला आबकारी अधिकारी सुश्री भारती गौड़ व आरक्षक भारती मरकाम ने ग्राम बेलखेड़ा, बंधी, पालरी, आमाझिरी में अलग-अलग स्थानों पर रेड की थी। टीम ने लगभग 1 हजार किलोग्राम महुला लाहन बरामद कर नष्ट कराया था। मौके से टीम ने 40 लीटर कच्ची शराब भी जब्त की थी। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट में अपराध दर्ज किया गया था। टीम की दबिश के दौरान आमाझिर में ग्रामीणों ने आबकारी के वाहन को घेर लिया था। वाहन में मौजूद सहायक जिला आबकारी अधिकारी भारती गौड़ से कुछ ग्रामीणों ने अभद्रता की। शासकीय कार्य में बाधा डालने की कोशिश की गई। सरकारी वाहन में तोड़फोड़ भी की गई थी। शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

इन आरोपियों ने तोड़ा था सरकारी वाहन

शिकायत के आधार पर पुलिस ने आमाझिरी निवासी आरोपी सुमित पिता जीवन पंद्राम (18), पवन उईके, संतराम तेकाम, सीताराम उईके के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने, सरकारी वाहन में तोड़फोड़ करने सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज किया है।

शराब निर्माण रोकने का हुआ था विरोध

आबकारी अमले ने जिले भर में अवेध शराब निर्माण व बिक्री के खिलाफ अभियान शुरु किया है। इसी कड़ी में आबकारी की टीम आमाझिरी पहुंची थी। शराब के भट्टे तोड़ने, संदेहियों के घरों की तलाशी लेने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे।

Created On :   6 Nov 2025 5:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story