Chhindwara News: बिछुआ में मासूम की मौत, बिना बीएएमएस डिग्री के दे रहा था आयुर्वेदिक दवाएं

बिछुआ में मासूम की मौत, बिना बीएएमएस डिग्री के दे रहा था आयुर्वेदिक दवाएं
  • बिछुआ में मासूम की मौत
  • बिना बीएएमएस डिग्री के दे रहा था आयुर्वेदिक दवाएं

Chhindwara News: बिछुआ में पांच माह की बच्ची की मौत के मामले में स्वास्थ्य और पुलिस टीम जांच कर रही है। स्वास्थ्य टीम की जांच में सामने आया कि आयुर्वेदिक दवाएं देने वाले शख्स के पास बीएएमएस की अधिकृत डिग्री नहीं है। जांच के दौरान उसके पास आयुर्वेदिक सर्टिफिकेट मिला है। जिसके आधार पर वह मरीजों को आयुर्वेदिक दवाएं दे रहा था। जिला आयुष विभाग ने इसका प्रतिवेदन बनाकर पुलिस टीम को सौंपा िदया है।

बीएमओ डॉ.सिड्‌डाम ने चर्चा में बताया कि पांच माह की बच्ची रूही मिनोटे की मौत के मामले में जांच के दौरान कुरोठे मेडिकल से सुरेश ने आयुर्वेदिक दवाएं दी थी, उसके पास साल 1989-90 मंे जारी आयुर्वेदिक सर्टिफिकेट है, जबकि जिला आयुष विभाग के मुताबिक आयुर्वेदिक पद्धति से मरीजों के इलाज के लिए बीएएमएस की विधिवत डिग्री होनी चाहिए। जिला आयुष विभाग द्वारा जांच प्रतिवेदन तैयार कर पुलिस को सौंपा गया है।

ग्वालियर के साथ कोलकाता भी भेजा सैंपल

रूही मिनोटे के परिजनों ने आयुर्वेदिक कफ सिरप और दवाओं की पुड़िया के सेवन से बच्ची की मृत्यु होना बताया था। इस आधार पर जिला आयुष विभाग और स्वास्थ्य टीम ने कासामृत कफ सिरप समेत पांच कंपनियों की आयुर्वेदिक दवाओं के सैंपल जब्त किए गए है। यह सभी सैंपल जांच के लिए ग्वालियर लैब और कोलकाता लैब भेजे गए है। लैब से दवाओं की गुणवत्ता की जांच के आधार पर पुलिस और स्वास्थ्य टीम अग्रिम कार्रवाई करेगी।

Created On :   6 Nov 2025 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story