Chhindwara News: अस्पताल में भ्रष्टाचार, जांच के बाद दोषी कर्मचारी को हटाने सीएस ने दिए आदेश

अस्पताल में भ्रष्टाचार, जांच के बाद दोषी कर्मचारी को हटाने सीएस ने दिए आदेश
यूडीआईडी कार्ड बनाने कर्मचारी ने लिए थे रुपए

Chhindwara News: जिला अस्पताल के दिव्यांग बाेर्ड में यूडीआईडी कार्ड बनाने के एवज में अवैध वसूली के मामले में अस्पताल प्रबंधन ने कठोर कार्रवाई की है। सीएस डॉ.सुशील दुबे ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की थी। जांच टीम की रिपोर्ट में कर्मचारी द्वारा रुपए लेने की पुष्टि हुई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर सीएस ने ठेका कर्मचारी को हटाने के आदेश दिए है।

सीएस डॉ.दुबे ने बताया कि कर्मचारी ओमप्रकाश बागड़े पर यूडीआईडी कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली के आरोप लगे थे। टीम द्वारा पीड़ित दिव्यांग के बयान दर्ज किए गए थे और उससे पहचान कराई गई थी। बयान के साथ दिव्यांग ने रुपए लेने वाले कर्मचारी ओमप्रकाश बागड़े की पहचान कर ली है। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी कर्मचारी को हटाने का निर्णय लिया गया है। उक्त कर्मचारी राज सिक्यूिरटी फोर्स का कर्मचारी है। ठेका कंपनी को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है। इधर बुधवार शाम को ठेका कंपनी ने कर्मचारी को हटा दिया है।

अस्पताल के कई कर्मचारी कर रहे अवैध उगाही-

गौरतलब है कि कर्मचारी ने यूडीआईडी कार्ड बनाने के नाम पर दिव्यांग प्रदीप सूर्यवंशी से 250 रुपए नकद लिए थे और 300 रुपए अपने दोस्त के बार कोड में ट्रांसफर कराया था। इस तरह से अस्पताल में कई कर्मचारी अवैध उगाही करते है। सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर कई कर्मचारी आवेदकों से रुपए की मांग करते है जिसकी लगातार शिकायतें सामने आती है। अस्पताल प्रबंधन को इन कर्मचारियों पर भी सख्ती करनी होगी।

Created On :   30 Oct 2025 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story