Chhindwara News: पीडि़त परिवारों से मिले प्रभारी मंत्री कहा- विस्तृत जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई का दायरा बढ़ सकता है

पीडि़त परिवारों से मिले प्रभारी मंत्री कहा- विस्तृत जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई का दायरा बढ़ सकता है

Chhindwara News: प्रदेश के पीडब्ल्यूडी व जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने गुरुवार को परासिया पहुंचकर जहरीले कफ सिरप से मृत बच्चों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने पीडि़त परिवारों से चर्चा कर ढांढस बंधाया। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने पीडि़त परिवारों से कहा कि भाजपा सरकार हमेशा आपके साथ खड़ी है, कफ सिरप कांड के किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी और ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए सभी स्तरों पर सतर्कता बरती जाएगी। वहीं छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि मुख्यमंत्री खुद सरकार के मुखिया होने के नाते यहां आए थे। उनके निर्देशों के परिपालन की समीक्षा हर रोज जिला प्रशासन के साथ की जा रही है। यह निर्धारित था कि मुझे विस्तृत समीक्षा के लिए यहां पहुंचना है। इसलिए थोड़े अंतराल के बाद पहुंचा हूं। उन्होंने कहा कि पीडि़त परिवारों ने सरकार की भूमिका पर संतुष्टि जताई है। जांच का दायरा विस्तृत है, संपूर्ण जांच रिपोर्ट आएगी तो कार्रवाई का दायरा भी बढ़ सकता है।

इन परिवारों से मिले प्रभारी मंत्री:

प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने बेलगांव में डेहरिया परिवार, न्यूटन चिखली में खान परिवार, उमरेठ में सोनी परिवार और गायगोहान में यदुवंशी परिवार से मुलाकात की। सभी परिवारों से चर्चा कर उन्होंने दुख जाहिर किया और हर संभव सहयोग की बात कही। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव, अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह, जिला महामंत्री विजय पांडे, कमलेश उइके, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, योगेंद्र राणा, पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया, संजय पटेल, ज्योति डेहरिया, शंटी बेदी, भारत घई, विनोद मालवीय, दविंदर बल्लू नागी, रामप्रसाद कुमरे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Created On :   17 Oct 2025 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story