- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पीड़ित परिवारों से मिले डिप्टी सीएम...
Chhindwara News: पीड़ित परिवारों से मिले डिप्टी सीएम शुक्ल..कहा-सरकार हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध

Chhindwara News: प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने बुधवार को छिंदवाड़ा पहुंचकर जहरीले कफ सिरप से मृत बच्चों के परिजनों से मुलाकात की। परासिया विकासखंड के ग्राम रिधोरा, गायगोहन, चकाढाना, डुड्डी, बाघवर्धिया, तामिया के भारियाढाना और जुन्नारदेव विकासखंड के बुधवारा पहुंचे। पीडि़त परिवारों को ढांढस बंधाया और सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा पुलिस दवा कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार करने तामिलनाडु भेजी गई है। उन्होंने कहा कि घटना से प्रभावित अन्य बीमार बच्चों के इलाज के लिए उच्च स्तरीय एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। श्री शुक्ल द्वारा सिविल अस्पताल परासिया का भी निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर सांसद विवेक बंटी साहू, पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे। बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्री शुक्ल ने कलेक्ट्रेट में जिले के अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने आईएमए से हड़ताल पर न जाने का आग्रह किया।
डॉ.प्रवीण सोनी की तकलीफ बढ़ी, जमानत अर्जी खारिज
जहरीले सिरप से बच्चों की मौत के मामले में गिरफ्तार शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.प्रवीण सोनी को न्यायालय से भी राहत नहीं मिली है। बुधवार को डॉ.सोनी की जमानत के लिए परासिया अतिरिक्त सत्र न्यायालय में अर्जी लगाई गई थी। न्यायालय ने जमानत की अर्जी खािरज कर दी है। अभी डॉ. प्रवीण सोनी जेल में रहेंगे।
दवा कंपनी के डायरेक्टर पर ईनाम घोषित
जिस कोल्ड्रिफ सिरप ने 20 बच्चों की जान ली है, वह कफ सिरप तमिलनाडु के कांचीपुरम स्थित श्रीसन फार्मास्युरटिकल्स मैन्युफैक्चर में बनाई जा रही थी। इस दवा कंपनी के डायरेक्टर के खिलाफ परासिया थाने में अपराध दर्ज है। आरोपी की धरपकड़ करने एसआईटी तमिलनाडु रवाना हो गई है। वहीं फरार डायरेक्टर के खिलाफ पुलिस ने 20 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है।
Created On :   9 Oct 2025 1:10 PM IST