- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- बंद खदान से कोयला चोरी करते वक्त...
Chhindwara News: बंद खदान से कोयला चोरी करते वक्त हादसे का शिकार हुए मजदूर की मौत

Chhindwara News: बडक़ुही स्थित बंद हो चुकी ओपन कास्ट खदान में हादसे का शिकार हुए युवक ने गंभीर हालत के चलते दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि करीब 10 दिनों से युवक नागपुर में भर्ती था। पीठ और कमर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई।
गौरतलब है कि पेंचक्षेत्र की बंद ओपन कास्ट खदान में 16 नवंबर को अवैध उत्खनन के दौरान मिट्टी धंसक गई थी। इस हादसे में चार लोग घायल हुए थे। इनमें से एक युवक इकलहरा निवासी रिजवान खान (30) को गंभीर चोट आई थी। पीठ और कमर में गंभीर चोट लगने से उक्त युवक को नागपुर में भर्ती कराया गया था। करीब 10 दिनों तक चले उपचार के दौरान भी हालत गंभीर बनी होने से मंगलवार को युवक की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने पूर्व में अवैध खनन कराने के लिए मजदूरों की जान जोखिम में डालने सहित विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया था। एक मजदूर की मौत के बाद आरोपियों के खिलाफ धाराएं बढ़ सकती हैं।
चार लोग हुए थे घायल
16 नवंबर को बंद खदान के अंदर से कोयले का अवैध उत्खनन करते समय खदान अचानक धंसक गई थी। इस हादसे में रिजवान खान, कुणाल कोचे, शादाब खान और सायना खान घायल हुई थी। इनमें से तीन लोग उपचार के बाद स्वस्थ्य हो गए थे। लेकिन रिजवान ने दम तोड़ दिया।
बंद खदानों में नहीं सुरक्षाकर्मी, कोल माफिया अपना राज चला रहे
बंद खदानों को डब्लूसीएल ने असुरक्षित कर दिया है। यहां सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता नहीं है। खदानों को खुला छोड़ दिया है। सीआईएसएफ की यहां तैनाती नहीं की गई है। खदानों को भी ठीक से बंद नहीं किया गया है। इस वजह से कोयले का अवैध कारोबार करने वाले संगठित गिरोह इन खदानों को अपने कब्जे में ले चुके हैं।
इनका कहना है
इस प्रकरण में बीएनएस की धारा 303-2, 125-1, 49, 3-5 के तहत इकलहरा निवासी सादाब पिता करीब खान, शब्बीर पिता जहीर खान और अवैध कोयला खरीदी करने वाले चांदामेटा निवासी सुलेमान पिता छोटू पिता शुभान शाह को गिरफ्तार कर लिया था। एक अन्य आरोपी चांदामेटा निवासी शेख शाहिद की तलाश जारी है।
- अक्रजय धुर्वे, चौकी प्रभारी बडक़ुही
Created On :   26 Nov 2025 2:44 PM IST












