Chhindwara News: ऑनलाइन ठगी, छिंदवाड़ा के युवक को साथ ले गई कोलकाता पुलिस

ऑनलाइन ठगी, छिंदवाड़ा के युवक को साथ ले गई कोलकाता पुलिस
कोलकाता के नारायणपुर थाने से छिंदवाड़ा आई थी पुलिस टीम

Chhindwara News: पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित नारायणपुर थाना क्षेत्र के लोगों से लगभग एक करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में नारायणपुर थाने से एक टीम दो दिन पहले छिंदवाड़ा पहुंची थी। कोतवाली पुलिस की मदद से टीम ने पुराना बैल बाजार से राजा नामक युवक को पकड़ा था। युवक को पुलिस टीम अपने साथ पश्चिम बंगाल ले गई है।

बताया जा रहा है कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के विधननगर निवासी दीप कुमार नाथ ने इस मामले की शिकायत की थी। पुलिस जांच में सामने आया था कि ऑनलाइन ऐप के माध्यम से रुपए निवेश करने पर एक सप्ताह में 150 प्रतिशत अधिक रकम लौटाने का झांसा दिया गया था। झांसे में आकर लोगों ने लाखों रुपए ट्रांसफर किए थे।

जिस खाते में रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ था वह छिंदवाड़ा के राजा के नाम पर था। इस वजह से पुलिस टीम राजा की तलाश में छिंदवाड़ा पहुंची थी। पुलिस टीम रविवार रात राजा को लेकर पश्चिम बंगाल रवाना हो गई है। कोतवाली टीआई आशीष धुर्वे ने बताया कि ठगी के मामले में कोलकाता से पुलिस टीम छिंदवाड़ा आई थी। राजा नामक युवक को पकड़कर साथ ले गई है।

राजस्थान, इंदौर,उज्जैन में भी छापेमारी

पुलिस सूत्रों की माने तो यह नेटवर्क कई राज्यों में सक्रिय था और बड़े पैमाने पर लोगों को ठगा गया है। पश्चिम बंगाल पुलिस की अलग-अलग टीमों ने देश के कई हिस्सों में छापेमारी कर ठगों को दबोचा है। पुलिस टीम ने छिंदवाड़ा के अलावा राजस्थान, इंदौर और उज्जैन से भी कुछ संदिग्धों को पकड़ा है।

Created On :   18 Nov 2025 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story