Chhindwara News: जहर पीने के बाद प्रेमिका ने लगाई फांसी, प्रेमी से पूछताछ कर रही पुलिस

जहर पीने के बाद प्रेमिका ने लगाई फांसी, प्रेमी से पूछताछ कर रही पुलिस
दूसरी युवती से प्रेमी की नजदीकी बढ़ने को लेकर चल रहा था विवाद, मृतका के परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

Chhindwara News: शहर के छोटी बाजार में किराए के मकान में रह रही 21 वर्षीय युवती शनिवार को फंदे पर लटकी मिली। रविवार को पीएम में सामने आया कि युवती ने फांसी लगाने से पहले जहर का भी सेवन किया था। मृतका के परिजनों के आरोप हैं कि प्रेमी की प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने आत्महत्या की है। प्रेमी का किसी अन्य युवती से अफेयर चल रहा था। प्रेमी द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने की धमकी भी दी जा रही थी। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने प्रेमी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

एसआई एकता सोनी ने बताया कि 21 वर्षीय युवती छोटी बाजार में किराए के मकान में रह रही थी। युवती प्राइवेट नौकरी करती थी। युवती ने जहर पीने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या की है। परिजनों ने बयान में बताया है कि युवती का गुरैया के अमन से प्रेम प्रसंग था। युवती के अलावा अमन का किसी अन्य युवती से भी अफेयर था।

इसी बात पर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। अमन लम्बे समय से युवती को प्रतािड़त कर रहा था। परिजनों का यह भी आरोप है कि अमन सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने की भी धमकी दे रहा था। इसी प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने आत्महत्या कर ली। पुलिस अमन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। टीआई आशीष धुर्वे का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   17 Nov 2025 1:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story