- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पांढुर्ना में से 31 लोगों के ब्लड...
Chhindwara News: पांढुर्ना में से 31 लोगों के ब्लड सैंपल भोपाल और दिल्ली भेजे

Chhindwara News: पांढुर्ना के ग्राम हिवरापृथ्वीराम और उमरीकलां में मृत मवेशियाें में बैसीलस एंथ्रेक्स बीमारी की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य अमला अलर्ट मोड पर है। संक्रमित मवेिशयों के सीधे संपर्क में आने से लाेगों में एंथ्रेक्स बीमारी के खतरे को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य टीम ने पशु मालिकों समेत 31 लोगों का ब्लड सैंपल लिया है। सभी सैंपल जांच के लिए एनसीडीसी दिल्ली और भोपाल लैब भेजे गए है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आईडीएसपी भाेपाल के निर्देश पर एंथ्रेक्स बीमारी की संभावना को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर ग्रामीणों के ब्लड सैंपल लिए है। स्वास्थ्य विभाग से लैब टेक्निशियन रविन्द्र खोबडागड़े, बीईई सुरेश कुमार टेकाम और एमपीडब्ल्यू मोरेश्वर बालपांडे द्वारा हिवरा पृथ्वीराम गांव पहुंचकर मवेिशयों के संपर्क में आने वाले लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए है। सीएमएचओ के माध्यम से ब्लड सैंपल नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल दिल्ली और भोपाल लैब भेजे गए है। दिल्ली और भोपाल से जांच रिपोर्ट आने पर स्पष्ट होगा कि संक्रमण की क्या स्थिति है।
कोिवड की तरह एंथ्रेक्स बीमारी के लक्षण
पांढुर्ना सीएमएचओ डॉ.दीपेन्द्र सलामे ने बताया कि जिस तरह कोविड के पेशेंट में लक्षण थे, उसी तरह एंथ्रेक्स बीमारी के मरीजों में लक्षण दिखाई देते है। इस बीमारी में वायरस लंग्स पर अटैक करता है। इसमें भी मरीजों में सर्दी, खांसी और बुखार जैसे लक्षण दिखाई देते है, हालांकि अभी एंथ्रेक्स बीमारी के किसी व्यक्ति में लक्षण नहीं मिले है। एहतियात के तौर पर ब्लड की जांच कराई जा रही है।
एक दूसरे के संपर्क में आए लोगों के लिए सैंपल
पांढुर्ना सीएमएचओ डॉ.दीपेन्द्र सलामे ने बताया कि मवेशियों के सीधे संपर्क में आने वाले सात लोग है, यह सभी पशु मालिक है। इन सात लोगों की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगालने के बाद संपर्क में आए 31 व्यक्तियों का ब्लड सैंपल लिया गया है। इन सैंपलों को नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल दिल्ली और भोपाल लैब भेजे गए है।
Created On :   15 Nov 2025 1:25 PM IST












