- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- जुन्नारदेव कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी...
Chhindwara News: जुन्नारदेव कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, कलेक्टर ने जांच बैठाई

Chhindwara News: जिला आपूर्ति विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जुन्नारदेव के खिलाफ भ्रष्टाचार की गंभीर शिकायत कलेक्टर तक पहुंची। शिकायतकर्ता राशन दुकान संचालक ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी व पीओएस मशीन टैक्नीशियन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए ऑडियो रिकार्डिंग, मैसेंजर चैट व ट्रांजेक्शन के स्क्रीन शॉट भी शिकायत के साथ सौंपे हैं। कलेक्टर ने इस मामले में जांच के निर्देश दिए हैं।
जानकारी अनुसार शिवशक्ति प्राथमिक उपभोक्ता भंडार जुन्नारदेव के विक्रेता अश्वनी गोदवानी ने भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव को एक लिखित शिकायत के साथ ऑडियो रिकार्डिंग, चैट व ट्रांजेक्शन के स्क्रीन शॉट सौंपे थे। जिसमें कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जुन्नारदेव व पीओएस मशीन के टैक्नीशियन के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे। जिला अध्यक्ष के जरिए कलेक्टर तक शिकायत पहुंची। कलेक्टर ने तुरंत इस मामले में जांच के आदेश जारी किए हैं।
टैक्नीशियन के खाते में डलवाई की रकम
पीड़ित राशन दुकान संचालक ने शिकायत में ट्रांजेक्शन की रकम का स्क्रीन शॉट व चैट भी सौंपी है। जिसमें 26 हजार रुपए से ज्यादा का ट्रांजेक्शन दर्शाया गया। इसी मैसेज में पीडि़त ने अपने खाते की बैलेंस हिस्ट्री भी दिखाई है, आरोप है कि खाते में 2 हजार 116 रुपए होने पर भी उसमें से 2 हजार रुपए दबाव बनाकर ले लिए गए।
डीएसओ की गाड़ी का भी दुरुपयोग
पीडि़त ने आरोप लगाया है कि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने जिला आपूर्ति अधिकारी के वाहन का दुरुपयोग किया। उक्त वाहन के जरिए ही वह राशन दुकान में दबिश देकर डबल पावर का डर दिखाता है।
मशीन टैक्नीशियन को बनाया मुखौटा
राशन दुकान संचालक द्वारा सौंपे गए कथित ऑडियो में पीओएस मशीन के टैक्नीशियन से लेनदेन की बातें रिकार्ड होने का दावा किया जा रहा है। इस ऑडियो में संबंधित व्यक्ति बार-बार साहब के नाम पर रुपए मांग रहा है। हालांकि दैनिक भास्कर इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।
इनका कहना है
शिकायत सामने आई है, जांच कराई जा रही है।
-हरेंद्र नारायण, कलेक्टर
Created On :   13 Nov 2025 1:31 PM IST












