Chhindwara News: जहरीला कफ सिरप..ज्योति सोनी की रिमांड खत्म, पुलिस ने भेजा जेल

जहरीला कफ सिरप..ज्योति सोनी की रिमांड खत्म, पुलिस ने भेजा जेल
आरोपी को न्यायालय में पेश करने के दौरान मृतक बच्चों के परिजनों ने नारेबाजी कर आरोपियों को फांसी देने की मांग की।

Chhindwara News: तीन दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने पर शुक्रवार को मेडिकल स्टोर संचालिका ज्योति प्रवीण सोनी को शुक्रवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी शैलेन्द्र उईके के न्यायालय में पेश किया गया था। यहां से ज्योति सोनी जेल भेज दिया गया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश करने के दौरान मृतक बच्चों के परिजनों ने नारेबाजी कर आरोपियों को फांसी देने की मांग की।

जहरीले कफ सिरप के सेवन से जिले के 22 बच्चों की मौत के मामले में पुलिस ने ज्योति सोनी को 3 नवम्बर को गिरफ्तार किया था। 4 नवम्बर को न्यायालय पेश कर ज्योति सोनी की तीन दिनों की रिमांड ली गई थी। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्रवीण सोनी की पत्नी ज्योति सोनी अपना मेडिकल स्टोर का संचालन करती थी। डॉ सोनी ने बच्चों की इलाज पर्ची में कोल्ड्रिफ कफ सिरप प्रिस्क्राइब किया था। इस मामले में सबसे पहली गिरफ्तारी डॉ प्रवीण सोनी की हुई थी। इस मामले में पुलिस की अगली कार्रवाई का मृतक बच्चों के परिजनों को इंतजार है।

न्यायालय परिसर में लगे नारे-डॉ सोनी को फांसी दो

शुक्रवार को सहआरोपी ज्योति सोनी को न्यायालय में पेश किया गया। इस दौरान न्यायालय परिसर में मृतक बच्चों के परिजनों के अलावा लोगों की भीड़ थी। पीड़ित परिवार समेत अन्य लोगों ने बच्चों को जहरीला कफ सिरप प्रिस्क्राइब करने वाले डॉक्टर प्रवीण सोनी को फांसी दो के नारे लगाए।

मुंह छिपाते नजर आई आरोपी

आरोपी ज्योति सोनी को जब पुलिस न्यायालय लेकर पहुंची तो वे लोगों की भीड़ से मुंह छिपाते नजर आई। वहीं दूसरी ओर पहले की अपेक्षा इस बार ज्योति सोनी काे न्यायालय में पेश करते वक्त पुलिस घेराबंदी और बल कम दिखाई दिया।

Created On :   8 Nov 2025 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story