- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पुलिस टीम ने अपना मेडिकल के...
Chhindwara News: पुलिस टीम ने अपना मेडिकल के दस्तावेज खंगाले और दवाइयों का किया मिलान

- पुलिस टीम ने अपना मेडिकल के दस्तावेज खंगाले और दवाइयों का किया मिलान
- अन्य आरोपियों पर शिकंजा कसने तैयारी कर रही एसआईटी
Chhindwara News: जहरीले कफ सिरप के सेवन से 22 बच्चों की मौत मामले में पुलिस टीम बुधवार को स्टेशन रोड स्थित डॉ. प्रवीण सोनी के क्लीनिक से लगे अपना मेडिकल पहुंची थी। ड्रग टीम द्वारा पहले ही मेडिकल स्टोर सील कर दिया गया था। छिंदवाड़ा-परासिया की संयुक्त पुलिस टीम अपना मेडिकल स्टोर की सील तोड़कर अंदर पहुंची और दस्तावेज खंगालने के साथ दवाओं का मिलान किया। टीम द्वारा मेडिकल स्टोर से अहम साक्ष्य एकत्र किए गए हैं।
बता दें कि अपना मेडिकल स्टोर संचालिका ज्योति सोनी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मंगलवार को तीन दिन की रिमांड लिया है। ज्योति सोनी से पूछताछ के आधार पर रिमांड के पहले दिन बुधवार को पुलिस टीम ने मेडिकल स्टोर से कोल्ड्रिफ कफ सिरप की खरीदी बिक्री के दस्तावेज खंगाले और दवाआंे का मिलान किया है। टीम द्वारा प्रकरण से जुड़े अहम साक्ष्य जुटाए गए है। गौरतलब है कि शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी ने अपने निजी क्लीनिक से बच्चांे को कोल्ड्रिफ कफ सिरप प्रिस्क्राइब किया था और अपना मेडिकल स्टोर से कफ सिरप बेचे गए थे। मेडिकल स्टोर की संचालिका ज्योति सोनी द्वारा डॉ.सोनी को बचाने साक्ष्य मिटाए गए थे इसी आधार पर उन्हें प्रकरण में सहआरोपी बनाया गया है।
अच्छी खबर-नागपुर में इलाजरत कुणाल के स्वास्थ्य में सुधार...
किडनी रोग से जूझ रहे जाटाछापर निवासी 5 वर्षीय कुणाल यदुवंशी के स्वास्थ्य में सुधार की अच्छी खबर आई है। बीते दो माह से नागपुर एम्स में भर्ती कुणाल को आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। उसके पिता पिंकू यदुवंशी ने बताया कि कुणाल के स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है, किन्तु अभी अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं किया गया है।
क्या कहते हैं अधिकारी-
पुलिस टीम ने अपने-अपने एंगल से जांच कर आरोपियों के खिलाफ काफी पुख्ता सबूत एकत्र कर लिए गए है, जिन्हें जल्द न्यायालय मंे पेश किए जाएंगे।
- जितेन्द्र जाट, डीएसपी, परािसया
Created On :   6 Nov 2025 5:53 PM IST














