Chhindwara News: बिछुआ में मासूम की मौत परिजनों का आरोप- आयुर्वेदिक कफ सिरप ने ली बच्ची की जान

बिछुआ में मासूम की मौत परिजनों का आरोप- आयुर्वेदिक कफ सिरप ने ली बच्ची की जान

Chhindwara News: जहरीले कफ सिरप से 22 बच्चों की मौत के बाद बिछुआ में गुरुवार सुबह पांच माह की एक मासूम की मौत से हड़कंप मच गया। मृत बच्ची के परिजनों के आरोप हैं कि उन्होंने एक मेिडकल स्टोर से कफ िसरप और दवाएं लेकर बच्ची को पिलाई थी जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ी और मौत हो गई। कफ सिरप से बच्चे की मौत की खबर लगते ही प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। स्वास्थ्य टीम और प्रशासनिक अमले ने मौके पर पहुंचकर मेडिकल स्टोर सील कर दिया है।

पीड़ित संदीप मिनोटे ने बताया कि उसकी पांच माह की बेटी रूही को सर्दी, खांसी और बुखार आने पर उसने गुरुवार सुबह बच्ची को अस्पताल ले गया था। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके पहले 27 अक्टूबर को उसने कुरेठे मेडिकल स्टोर से दवाएं ली थी। स्टोर संचालक ने कासामृत कफ सिरप और 16 पुड़ियों में दवा दी थी। दवा िपलाने के बाद अचानक बच्ची की हालत बिगड़ी और उसकी जान चली गई।

मेडिकल स्टोर सील, दवाओं का लिया सैंपल-

गुरुवार सुबह बच्ची की मौत की जानकारी लगने पर स्वास्थ्य और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया था। प्रभारी सीएमएचओ डॉ.नरेश गोन्नाडे ने प्रकरण की जांच के िलए जिला आयुष अधिकारी, बीएमओ और ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम बनाई है। इधर मेडिकल स्टोर से टीम ने इन दवाओं का सैंपल लिया है। जिसे जांच के लिए लैब भेजा जाएगा।

डॉक्टर से इलाज कराए बिना ली दवाएं-

तहसीलदार अमित रिनाहते ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि स्वास्थ्य खराब होने पर परिजनों ने बच्ची का डॉक्टर से इलाज नहीं कराया, उन्होंने मेडिकल स्टोर से दवाएं लेकर बच्ची को दे दी। दवाओं के सेवन के बाद बच्ची की हालत बिगड़ गई।

चौरई में कराया पीएम, थाने मंे की शिकायत-

बच्ची की मौत के बाद परिजन बिछुआ थाने पहुंचे थे। परिजनों ने मामले की शिकायत की है। इसके बाद पुिलस टीम ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। इधर बच्ची का पीएम चौरई अस्पताल में कराया गया है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।

जिला अस्पताल रेफर किया, बच्ची को ले गए घर-

प्रभारी सीएमएचओ डॉ.नरेश गोन्नाडे ने बताया कि रूही मिनोटे को गुरुवार सुबह 4.30 बजे बिछुआ अस्पताल लाया गया था। बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था, लेकिन परिजनों ने सुबह ले जाने की बात कहकर बच्ची को घर ले गए। दोबारा सुबह 8.30 पर बच्ची को अस्पताल लाया गया। तब बच्ची की मृत्यु हो चुकी थी।

क्या कहते हैं अधिकारी-

परिजनों का आरोप है कि कफ सिरप के सेवन से बच्ची की मौत हुई है। जिसे गंभीरता से लेकर दवाओं का सैंपल जब्त कराने के साथ मेडिकल स्टोर सील कर दिया गया है। बच्ची का पीएम भी कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

- प्रभात मिश्रा, एसडीएम, चौरई

Created On :   31 Oct 2025 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story