- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बहन को ससुराल से लाने पहुंचे मायके...
Panna News: बहन को ससुराल से लाने पहुंचे मायके पक्ष पर के लोगों पर लाठियों से हमला

Panna News: पवई थाना के ग्राम मुडवारी में दहेज को लेकर महिला के मायके पक्ष और ससुराल पक्ष के बीच हुए वाद-विवाद में दोनो पक्षों की ओर से घटना सामने आई है। जिसमें ससुरल पक्ष से आहत हुए लोगों के संबंध में रिपोर्ट दर्ज हुई थी दूसरी पक्ष की ओर से भी महिला मायके पक्ष की ओर से भी मारपीट की रिपोर्ट दर्ज हुई है। फरियादी नकुल रैकवार पिता मुन्नालाल रैकवार उम्र २३ वर्ष निवासी नवोदय वार्ड क्रमांक १५ हटा जिला दमोह द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। फरियादी की रिपोर्ट अनुसार बुधवार दोपहर पारिवारिक विवाद के दौरान बहन को ससुराल से लाने पहुंचे हटा जिला दमोह निवासी परिवार पर ससुरालजनों ने लाठियों और डंडों से हमला कर दिया। घटना में फरियादी नकुल रैकवार उसके पिता मुन्नालाल, भाई रोहित, मां उमारानी और बहन नेहा रैकवार घायल हो गए। फरियादी नकुल ने बताया कि उसकी बहन नेहा रैकवार की शादी ग्राम मुडवारी निवासी मईयादीन रैकवार से करीब चार वर्ष पूर्व हुई थी।
वह अपने परिजनों के साथ 28 अक्टूबर को दोपहर करीब 12 बजे बहन को लेने ससुराल गया था। वहां जाने पर पति मईयादीन रैकवार, ससुर गंगाराम रैकवार, देवर सूरज रैकवार और ननद रोशनी रैकवार ने बहन को भेजने से मना करते हुए विवाद किया और गालियां दीं।मना करने पर मईयादीन व गंगाराम ने लाठी से नकुल पर हमला किया जिससे वह घायल हो गया। सूरज रैकवार ने उसके पिता को जबकि रोशनी रैकवार ने नेहा के माथे पर डंडे से वार किया। इसी दौरान मईयादीन की मां मुन्नीबाई और मामा का लडक़ा पी.के. भी मौके पर आ गए। पी.के. ने रोहित रैकवार को डंडे से मारा और मुन्नीबाई ने उमारानी रैकवार को चप्पल से मारा। घटना के बाद ग्रामीण शिवानी वर्मन और कमलेश रैकवार ने बीच-बचाव किया। आरोपी जाते समय जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। घायल पक्ष ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियो के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच विवेचना में लिया है।
Created On :   31 Oct 2025 2:16 PM IST














