- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आशा व आशा पर्यवेक्षकों का एनसीडी...
Panna News: आशा व आशा पर्यवेक्षकों का एनसीडी विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण
Panna News: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. तिवारी के मार्गदर्शन में पन्ना जिले में आशा एवं आशा पर्यवेक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण 27 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ हुआ। यह प्रशिक्षण एनसीडी अर्थात् गैर संचारी रोगों पर केंद्रित रहा। प्रशिक्षण का उद्देश्य समुदाय स्तर पर कार्यरत आशाओं को मधुमेह, कैंसर, उच्च रक्तचाप जैसे रोगों की पहचान एवं रोकथाम के प्रति सशक्त बनाना है।
 यह भी पढ़े -14 महीनों से खुदी पडी है सड़क, पाइप लाईन डालने के नाम पर खोदी गई थी, मोहल्लेवासियों को निकलने में हो रही परेशानी
यह भी पढ़े -14 महीनों से खुदी पडी है सड़क, पाइप लाईन डालने के नाम पर खोदी गई थी, मोहल्लेवासियों को निकलने में हो रही परेशानी
प्रशिक्षण कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ता एवं आशा पर्यवेक्षक को एनसीडी अंतग्र्त रोगों की प्रारंभिक लक्षणो के आधार पर स्क्रीनिंग करने एवं समुदाय को जागरूक करने की तकनीकों की जानकारी दी जा रही है साथ ही ग्राम में 30 वर्ष एवं 30 वर्ष से अधिक उम्र के महिला एवं पुरूषो की सी-बैक फॉर्म में जानकारी भरने का बिंदुवार प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है सीएमएचओ के निर्देशन में दिनांक 30 अक्टूबर को जिला कम्युनिटी मोबलाइजर नाजमा बानो के द्वारा संचालित प्रशिक्षण की मॉनिटरिग की गई एवं निर्धारित चेकलिस्ट अनुसार प्रशिक्षण हेतु आवश्यक सभी बिंदुओ की गुणवत्ता को देखा गया। यह प्रशिक्षण 27 से 31 अक्टूबर 2025 तक संचालित रहेगा जिसमें अनुबंधित संस्था शुभम महिला मंडल छतरपुर के तत्वाधान में मास्टर ट्रेनरों द्वारा सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्या उद्देश्य आशाओंं को प्राथमिक स्तर पर गैर संचारी रोगों की जांच एवं परामर्श देने में दक्ष बनाया है जिससे समय पर रोग की पहचान हो सके और गंभीर जटिलताओं से बचाव किया जा सके।
Created On :   31 Oct 2025 2:04 PM IST













