Panna News: अजयगढ़ के शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में एफएलएन मेले का आयोजन

अजयगढ़ के शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में एफएलएन मेले का आयोजन

Panna News: भाषा कौशल विकास एवं गणितीय संख्या ज्ञान में वृद्धि के उद्देश्य से विकासखंड अजयगढ़ अंतर्गत 250 शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में एफएलएन मेले का आयोजन ३० अक्टूबर को अनुविभागीय अधिकारी अधिकारी राजस्व आलोक मार्को के निर्देशन में एक साथ किया गया। मेले का उद्देश्य प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के स्तर को परखना एवं आनंदमयी गतिविधियों के माध्यम से अवसर कराना तथा अभिभावकों को बच्चों के सीखने के स्तर से अवगत कराना रहा। इस मेले में बच्चों को रिपोर्ट कार्ड प्रदान किया गया। एफएलएन मेले के सफल आयोजन की तैयारी को लेकर २८ अक्टूबर २०२५ को नुक्कड नाटक व रैली का आयोजन शाला स्तर पर किया गया। समुदाय की सहभागिता हेतु बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा अभिभावकों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को पीले चावल देकर शाला में उपस्थित होने हेतु आमंत्रित किया गया। बीआरसीसी कार्यालय द्वारा समस्त शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण महेंद्र यादव के द्वारा दिया गया।

मेले में बच्चों शालाओं के शिक्षकों की गतिविधियों का अवलोकन अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों की गतिविधियों की उपलब्धि पर दिया गया एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की उपलब्धि पर दिया गया। मेले के सफल आयोजन हेतु प्रभारी बीआरसीसी रामपाल पाल द्वारा मार्गदर्शन दिया गया। मेले का निरीक्षण सहायक समन्वयक, संचालक, बीईओ बी.डी. रजक, बीईओ नंदपाल सिंह, बिकास खंड अकादमिक समन्वयक मुकेश कुमार धुरिया, गजेन्द्र संसिया, श्रीमती दीपा सेन, श्रीमति संगीता गुप्ता तथा स्थानीय नागरिकों द्वारा किया गया। नुक्कड नाटक एवं स्मार्ट क्लास युक्त मेले की सराहना अभिभावकों एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा किया गया। इस सफल मेले के आयोजन को लेकर प्रभारी बीआरसीसी रामपाल पाल के द्वारा समस्त बीएसी, समस्त सीएसी, समस्त शिक्षकों एवं समस्त अभिभावकों को बधाई दी गई।

Created On :   31 Oct 2025 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story