- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सड़क पर डंडों से हमला, चाचा-भतीजा...
Panna News: सड़क पर डंडों से हमला, चाचा-भतीजा घायल, देवेन्द्रनगर के रेस्ट हाउस के पास हुई घटना

Panna News: देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र की ग्राम गढ़ी पड़रिया निवासी सुनील उपाध्याय पिता महादेव प्रसाद उपाध्याय उम्र 46 वर्ष ने थाना देवेन्द्रनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीती रात वह अपनी पत्नी संजो उपाध्याय चालक लोकेश दहायत व सुमन यादव के साथ देवेन्द्रनगर अस्पताल से एमएलसी कराकर गढ़ी पड़रिया लौट रहे थे। उनके आगे भतीजा अनुज उर्फ अमन मोटरसाइकिल से जा रहा था। रात करीब 2 बजे जब वह पन्ना रोड रेस्ट हाउस के पास पहुंचे तभी गांव के भइयन कुशवाहा और हीरालाल कुशवाहा डंडा लेकर रास्ता रोक खड़े हो गए और उन पर हमला कर दिया। मारपीट में सुनील उपाध्याय को सीने, कंधे, कलाइयों, पेट और पीठ में चोटें आईं जबकि भतीजे अनुज को सिर और माथे पर गंभीर चोट लगी जिससे खून बहने लगा। पीडि़त के अनुसार इसके बाद दो अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और हाथ-घूसों से दोनों पर हमला किया।
कुछ देर बाद दो और व्यक्ति आ गए जिन्होंने गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीछे से आई जीप में मौजूद सुनील की पत्त्नी, ड्राइवर लौकेश दहायत, सुमन यादव और जीप मालिक सुशील दहायत ने शोर सुनकर बीच-बचाव किया। आरोपी उनकी मोटरसाइकिल तोडफ़ोड़ कर भाग गए। घायल अनुज उर्फ अमन को देवेन्द्रनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Created On :   31 Oct 2025 2:35 PM IST














