Panna News: महिला ने पति के खिलाफ की घरेलू हिंसा व मारपीट की शिकायत, पुलिस ने दर्ज किया मामला

महिला ने पति के खिलाफ की घरेलू हिंसा व मारपीट की शिकायत, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Panna News: थाना शाहनगर क्षेत्रांतर्गत अरधाई निवासी श्रीमति पूजा चौधरी 24 वर्ष ने अपने पिता चंदु चौधरी के साथ थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई की मेरी शादी 22 अप्रैल 2022 को कटनी जिले के मझगंवा में हिन्दु रीति रिवाज के साथ अजीत चौधरी के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद मेरे पति ने कहा की तुम दो लाख रूपये अपने पिता से लेकर आओ और मेरे साथ लगातार मारपीट करने लगा जिस पर मेरे द्वारा कहा गया कि मेरे पिता ने मोटरसाइकिल दे दी है अब गुंजायश नही है तो 18 अक्टूुबर 2025 को मारपीट करके भगा दिया जिसमें मेरे कमर सहित शरीर में दर्द है। फरियादिया की रिपोर्ट पर शाहनगर पुलिस ने बीएनएस की धारा 85, 296, 115(२), ३51 दहेज एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया गया है।

इनका कहना है

अरथाई ग्राम की महिला ने अपने पति के खिलाफ मारपीट व घर से निकालते हुए दहेज की मांग करने का आरोप लगाया है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, मामले की जांच की जा रही है।

लखनलाल प्यासी, एएसआई थाना शाहनगर

Created On :   31 Oct 2025 2:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story