chhindwara news: जहरीला कफ सिरप: श्रीसन फार्मा के एमआर की दो दिन की पुलिस रिमांड मंजूर

जहरीला कफ सिरप: श्रीसन फार्मा के एमआर की दो दिन की पुलिस रिमांड मंजूर
न्यायिक हिरासत में जेल में कैद रंगनाथन की पेशी कल

परासिया, छिंदवाड़ा। जहरीले कफ सिरप मामले में गिरफ्तार श्रीसन फार्मा के एमआर को एसआईटी ने मंगलवार को परासिया कोर्ट में पेश किया था। पुलिस की अर्जी पर कोर्ट ने आरोपी की दो दिन की रिमांड मंजूर कर ली है। पुलिस इस मामले में आरोपी से दवाईयों की खपत, कमीशन और सप्लाई चेन से जुड़े सबूत जुटा रही है।

गौरतलब है कि जहरीले कफ सिरप मामले में एसआईटी ने पांचवां आरोपी श्रीसन फार्मा के एमआर सतीश वर्मा को गिरफ्तार किया था। मंगलवार को आरोपी वर्मा को परासिया कोर्ट में पेश किया था। पुलिस ने आरोपी की पुलिस रिमांड की मांग की थी। कोर्ट ने सुनवाई के बाद दो दिन की पुलिस रिमांड मंजूर कर ली है। डीएसपी जितेंद्र जाट ने बताया कि दवा कम्पनी श्रीसन फार्मा की कफ सिरफ को एमआर सतीश वर्मा ने जिले भर में विभिन्न मेडिकल स्टोर में सप्लाई किया। जिसका पूरा रिकार्ड मिलान अब तक नहीं हुआ है। आरोपी से बहुत कुछ पूछताछ बाकी है। न्यायालय को स्थिति से अवगत कराकर दो दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी, जो कि मंजूर हो गई है।

आरोपी ने कहा- मैं बेकसूर हूं

अधिवक्ता संघ परासिया के अध्यक्ष श्याम कुमार साहू ने बताया कि एमआर सतीश वर्मा ने न्यायालय के समक्ष स्वयं को बेकसूर बताते हुए जमानत की गुहार लगाई। रिमांड के आवेदन की सुनवाई के दौरान आरोपी ने कहा- जज साहब मैं बेकसूर हूं।

126 बॉटल जहरीला कफ सिरप मिसिंग

जिले के २४ बच्चों की मौत का कारण बना जहरीला कफ सिरप अब भी बाजार में है। प्रशासन की टीम जिले में सप्लाई हुई कोल्ड्रिफ की ५९४ बॉटल में से ४६८ बॉटल ही जब्त कर पाई है। अब भी जिले में १२६ सिरप की बॉटल मौजूद बताई जा रही है। एसआईटी एमआर को रिमांड पर लेकर कफ सिरप की सप्लाई चेन और स्टॉक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Created On :   30 Oct 2025 11:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story