Chhindwara News: पंचायत के आय-व्यय मेें गड़बड़ी, नियमों को किया दरकिनार, बरती लापरवाही

पंचायत के आय-व्यय मेें गड़बड़ी, नियमों को किया दरकिनार, बरती लापरवाही
सीईओ जिला पंचायत ने गांगीवाडा सचिव को किया सस्पेंड

Chhindwara News: जनपद पंचायत छिंदवाड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गांगीवाड़ा की सचिव श्रीमती अनीता उईके को सीईओ जिला पंचायत ने सस्पेंड कर दिया है। सचिव पर ग्राम पंचायत गांगीवाड़ा में वित्तीय वर्ष 2022-23 और वर्ष 2024-25 के आय-व्यय के दस्तावेजों की जांच की गई थी। जांच समिति की ओर से भेजी गई रिपेार्ट में ग्राम पंचायत द्वारा किए गए व्यय के अभिलेखों का संधारण एवं रोकड़बही का लेखांकन मप्र ग्राम पंचायत (लेखा) नियम के अनुसार नहीं किया गया है।

जांच रिर्पार्ट में सचिव द्वारा लापरवाही पाई गई। जनपद पंचायत छिंदवाड़ा की ओर से भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर 28 अक्टूबर को सीईओ जिला पंचायत ने श्रीमती अनीता उईके सचिव ग्राम पंचायत गांगीवाड़ को सस्पेंड कर दिया। इस अवधि में सचिव का मुख्यालय जनपद पंचायत छिंदवाड़ा रखा गया है।

चार सदस्यीय टीम ने की थी जांच

इस मामले में शिकायत के बाद अगस्त माह में चार सदस्यीय टीम ने जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। चार सदस्यीय जांच टीम की रिपोर्ट के अनुसार इसमें अभिलेखों की जांच में सचिव ग्राम पंचायत गांगीवाड़ा द्वारा पचांयत अभिलेखों का विधिवत संधारण नहीं करने, ग्राम पंचायत एवं ग्रामसभा में बैठकों में आय-व्यय का अनुमोदन नहीं लिया जाना, नियमों के अनुसार भुगतान नहीं किया जाना , नगद भुगतान करना जैसे लाखों रुपए के व्यय नियम विरुद्ध किया जाना पाया गया था।

शिकायत के बाद हो रही कार्रवाई

जिला पंचायत छिंदवाड़ा में जिले भर की पंचायतों से मिलने वाली शिकायत और इस पर जांच करने के बाद त्वरित कार्रवाई का सिलसिला चल रहा है। पिछले दिनों भी सीईओ जिला पंचायत की ओर से काम में लापरवाही बरतने पर रजौला पंचायत के सचिव को सस्पेंड कर दिया था। यहां अधिकारियों के निर्देश है कि काम में लापरवाही और अनियमितता पर सीधे कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   30 Oct 2025 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story