Chhindwara News: सीएम आज नागपुर में इलाजरत बच्चों को देखने पहुंचेंगे

सीएम आज नागपुर में इलाजरत बच्चों को देखने पहुंचेंगे

Chhindwara News: जहरीले कफ सिरप से तबीयत बिगडऩे के बाद नागपुर के अस्पतालों में इलाजरत बच्चों को देखने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 9 अक्टूबर को पहुंचने वाले हैं। वे नागपुर के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, एम्स और न्यू हेल्थ सिटी हॉस्पिटल पहुंचेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और छिंदवाड़ा सांसद बंटी विवेक साहू भी उनके साथ अस्पतालों में इलाजरत बच्चों को देखने पहुंचेंगे। गौरतलब है कि दो दिन पहले मुख्यमंत्री ने छिंदवाड़ा के परासिया पहुंचकर मृत बच्चों के परिजनों से मुलाकात की थी।

कमलनाथ-नकुलनाथ परासिया पहुंचकर पीडि़त परिवारों से मिलेंगे:

मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व सांसद नकुलनाथ तीन दिनी दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं। वे 12 अक्टूबर को सुबह 10 बजे विशेष वायुयान से छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। वहीं 10.30 बजे परासिया पहुंचकर जहरीले कफ सिरप से मृत बच्चों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। 13 अक्टूबर को दोनों नेता जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। जबकि 14 को तय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद प्रस्थान करेंगे।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आने की चर्चाएं:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भी छिंदवाड़ा पहुुंचने की अटकलें बुधवार से चल पड़ी हैं। हालांकि उनके आगमन का अधिकृत कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है, न ही कांग्रेस के किसी पदाधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि राहुल गांधी के आगमन को लेकर अभी क्लेयरिटी नहीं है। दिल्ली में मौजूद परासिया विधायक सोहन वाल्मिक का कहना है कि इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं है।

Created On :   9 Oct 2025 1:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story