- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर,...
Chhindwara News: पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर, 13.62 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त

Chhindwara News: शहर में नशे का मकड़जाल तेजी से फैल रहा है। एमडी ड्रग्स के अवैध कारोबार में लिप्त नागपुर के दो तस्करों को देहात पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नागपुर से एमडी ड्रग्स लाकर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में ड्रग्स की सप्लाई की जा रही थी। मुख्य सप्लायर सिंगोड़ी निवासी एक आरोपी और उसका साथी फरार है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
एएसपी आशीष खरे ने बताया कि नागपुर के गिट्टीखदान शीलानगर निवासी 19 वर्षीय आतिक अहमद पिता जमील अहमद और 21 वर्षीय आदिल शेख पिता शेख सकील को पकड़ा गया था। आरोपियों से 40 हजार 860 रुपए कीमत की 13.62 ग्राम एमडी ड्रग्स पाउडर जब्त किया था। आरोपी नागपुर से ड्रग्स लाकर सिंगोड़ी निवासी नौसाद शेख के साथ मिलकर शहर में ड्रग्स की सप्लाई करते है। पुलिस नौसाद और नागपुर निवासी एक अन्य आराेपी की तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22,29 के तहत मामला दर्ज किया है।
अक्सर सिंगोड़ी आता था आदिल-
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आदिल के रिश्तेदार सिंगोड़ी में रहते है। आदिल अक्सर सिंगोड़ी आया करता था। यहीं नौसाद से उनकी मुलाकात हुई थी। यह बदमाश सिंडीकेट बनाकर ड्रग्स का कारोबार चला रहे थे।
एसपी करने टीम को पुरस्कृत-
एमडी ड्रग्स के साथ आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में टीआई गोविंद सिंह राजपूत, एएसआई संदीप सिंह राजपूत, आरक्षक सौरभ बघेल, बृजेश पाल, सायबर सेल से प्रधान आरक्षक नितिन सिंह, आदित्य रघुवंशी, अंकित शर्मा शामिल है। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे द्वारा टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
Created On :   24 Nov 2025 1:31 PM IST












