Chhindwara News: सीएम से मिलने नहीं दिया था, अब डिप्टी सीएम घर पहुंचे

सीएम से मिलने नहीं दिया था, अब डिप्टी सीएम घर पहुंचे
सीएम से मिलने गिड़गिड़ा रही थी दंपती, दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आया महकमा

Chhindwara News: परासिया में जहरीले सिरप के सेवन से मृत दिव्यांश यदुवंशी के माता-पिता को दो दिन पहले अधिकारियों ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से मिलने नहीं दिया। पीड़ित दंपती न्यूटन में अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ाते रही, मृतकों की लिस्ट में दिव्यांश का नाम न हाेने का हवाला देकर दंपती को भगा दिया गया। इस संवेदनशील मुद्दे को दैनिक भास्कर ने मंगलवार के अंक में प्रकाशित किया था। इसके बाद डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल बुधवार को पीड़ित परिवार से मिलने ग्राम डुड्‌डी पहुंचे। मंत्री श्री शुक्ल ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। हरकत में आए अधिकारियों ने आनन-फानन में दिव्यांश का नाम सिरप से मृत बच्चों की लिस्ट में शामिल किया और दो दिन में सहायता राशि देने का आश्वासन दिया।

यह था पूरा मामला

ग्राम डुड्डी निवासी प्रकाश यदुवंशी के 7 वर्षीय बेटे दिव्यांश यदुवंशी की 16 अगस्त को सर्दी-खांसी और बुखार की समस्या हुई थी। डॉ. प्रवीण सोनी से उसका इलाज कराया गया था। आराम न लगने पर 20 अगस्त को दोबारा बच्चे का डॉक्टर से चैकअप कराया गया था। डॉक्टर ने बच्चे की पर्ची पर कोल्ड्रिफ सिरप लिखा था। सिरप पिलाने के बाद बच्चे की हालत और बिगड़ गई। तब उसे छिंदवाड़ा के प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया था। जहां यूरिन न आने पर डॉक्टर ने किडनी में इंफेक्शन बताकर नागपुर रेफर कर दिया था। नागपुर में बच्चे के सात डायलिसिस भी हुए थे, लेिकन उसकी जान नहीं बच पाई। 1 सितम्बर को बच्चे ने दम तोड़ दिया। प्रकाश और उनकी पत्नी लीमा यदुवंशी अपने बच्चे को न्याय दिलाने चाहते है, कहीं सुनवाई न होने पर वे सोमवार को सीएम से मुलाकात करने न्यूटन पहुंचे थे लेकिन अधिकारियों ने उन्हें सीएम से मिलने नहीं दिया। दंपती को हेलीपैड पर सीएम से मिलाने का झांसा देकर तहसील कार्यालय लाकर छोड़ दिया गया था।

Created On :   9 Oct 2025 1:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story