Chhindwara News: पुलिस ने पोकलेन मशीन से बंद कराई मोआरी खदान की सुरंगें

पुलिस ने पोकलेन मशीन से बंद कराई मोआरी खदान की सुरंगें
अवैध खनन को रोकने उठाए कदम, लोगों से अपील अनाधिकृत प्रवेश हो सकता है जानलेवा

Chhindwara News: अंबाड़ा की बंद पड़ी मोआरी ओपन कास्ट कोयला खदान से चोरी को रोकने, बढ़ते हादसों पर लगाम कसने पुलिस ने सुरंगों को बंद कराया। पोकलेन मशीन की मदद से पुलिस दल सुरंगों को ढूंढ-ढूंढकर बंद कराने जुटा है।

जानकारी अनुसार एसपी अजय पांडे के निर्देश व एएसपी आशीष खरे के मार्गदर्शन में जुन्नारदेव थाना, अंबाड़ा चौकी पुलिस व डब्लूसीएल के सिक्युरिटी स्टॉफ ने संयुक्त रूप से मोआरी खदान का निरीक्षण किया।

कोयला का अवैध खनन रोकने, लोगों को हादसों से बचाने के लिए चिन्हित किए गए स्थान व सुरंगों को बंद करने की प्रक्रिया शुरु की गई है। मंगलवार को भी पोकलेन मशीन की मदद से संयुक्त दल बंद खदान की सुरंगों को मिट्टी व पत्थरों से बंद करने में जुटा रहा।

बंद खदानों में प्रवेश प्रतिबंधित, खनन करते मिलने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई

निरीक्षण टीम ने खदान क्षेत्र के आसपास रहने वाले ग्रामीणों को अवैध खनन के खतरों के बारे में बताया। उन्हें बताया गया कि खदान क्षेत्र में अनधिकृत प्रवेश जानलेवा हो सकता है। रात में खदान के आसपास आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित है। बच्चों और पशुओं को खदान सीमा के नजदीक न जाने देने की अपील की गई।

Created On :   3 Dec 2025 2:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story