- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- साक्ष्य नष्ट करने पर मेडिकल स्टोर...
Chhindwara News: साक्ष्य नष्ट करने पर मेडिकल स्टोर संचालक को भी बनाया सहआरोपी

Chhindwara News: जहरीले कफ सिरप से 22 बच्चों की मौत के मामले में एसआईटी द्वारा साक्ष्य मिटाने के आरोप में फार्मािसस्ट सौरभ जैन, होल सेलर राजेश सोनी के साथ-साथ डॉ.प्रवीण सोनी की पत्नी ज्योति सोनी काे भी सहआरोपी बनाया गया है। ज्योति सोनी अपना मेडिकल स्टोर की प्रोपराइटर है। ज्योति सोनी घटना के बाद से फरार है। टीम फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
पुलिस को मिले ड्रग टीम की जांच प्रतिवेदन में खुलासा हुआ था कि आरोपी डॉ.प्रवीण सोनी के क्लीनिक से लगा अपना मेडिकल स्टोर की प्राेपराइटर ज्योति सोनी और फॉर्मासिस्ट सौरभ जैन ने जहरीले कफ सिरप कोल्ड्रिफ की 74 बोतल में से 66 बोतलें जब्त नहीं कराई थी। डॉ.सोनी को बचाने की मंशा से प्राेपराइटर ज्योति सोनी और फॉर्मासिस्ट सौरभ जैन द्वारा साक्ष्यों से छेड़छाड़ की गई थी।
इस आधार पर फॉर्मासिस्ट सौरभ जैन के साथ प्राेपराइटर ज्योति सोनी को भी इस मामले में सहआरोपी बनाया गया है। इस मामले में ज्योति सोनी को मिलाकर सात आरोपी बन चुके हैं। एसपी अजय पांडे का कहना है कि ज्योति सोनी भी मामले में आरोपी बनाई गई है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।
डॉ.सोनी की गिरफ्तारी के बाद से फरार है ज्योति सोनी-
बताया जा रहा है कि शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.सोनी की गिरफ्तारी के बाद से उनकी पत्नी ज्योति सोनी फरार है। ड्रग टीम की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अपना मेडिकल स्टोर के फॉर्मासिस्ट सौरभ जैन, प्राेपराइटर ज्योति सोनी और न्यू अपना फार्मा के संचालक राजेश सोनी काे मामले में सहआरोपी बनाया है।
एमआर से पूछताछ जारी-
इधर श्रीसन फार्मा के एमआर सतीश वर्मा का चार दिन का रिमांड लेकर एसआईटी पूछताछ कर रही है। पूछताछ कर साक्ष्य एकत्र किए जा रहे है। एमआर सतीश वर्मा कोल्ड्रिफ की मार्केटिंग किया करता था। इस आधार पर टीम ने उसे भी आरोपी बनाया है।
Created On :   30 Oct 2025 2:15 PM IST












