Chhindwara News: रंगनाथन को तमिलनाडु लेकर जाएगी पुलिस, फैक्ट्री से जब्त करेंगे दवाओं के सैंपल

रंगनाथन को तमिलनाडु लेकर जाएगी पुलिस, फैक्ट्री से जब्त करेंगे दवाओं के सैंपल

Chhindwara News: जहरीले कफ सिरप के सेवन से 21 बच्चों की मौत के आरोपी रंगनाथन से पुलिस पूछताछ जारी है। रंगनाथन से पूछताछ मंे कई अहम जानकारी सामने आई है। एसआईटी रंगनाथन को लेकर तमिलनाडु लेकर जाने की तैयारी कर रही है, संभवत: आज टीम रवाना होगी। ड्रग निरीक्षकों की मदद से फैक्ट्री से सिरप के सैंपल लिए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक ने एक पुलिस टीम पहले ही तमिलनाडु भेज दी है, रंगनाथन से पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर टीम एक्शन लेगी।

एसपी अजय पांडे ने बताया कि आरोपी रंगनाथन से जानकारी जुटाई जा रही है कि फार्मा में कितने लोग काम करते है, दवाओं की शुद्धता की जांच कौन करता है, केमिकल एनालिस्ट की क्या भूमिका है। दवा निर्माण मंे इस्तेमाल कच्चा माल कहां से लाया जाता है। दवाओं की सप्लाई कैसे और कहां तक की जाती है। पूछताछ के आधार पर सभी की जवाबदारी तय की जाएगी और प्रकरण में अपराधी बढ़ाए जाएंगे।

केमिकल एनालिस्ट ने भी नहीं जांची शुद्धता-

हर दवा निर्माता कंपनी में दवा की शुद्धता जांचने केमिकल एनालिस्ट होते है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि प्रोपराइटर, केमिकल एनालिस्ट और जवाबदार स्टाफ ने कफ सिरप की शुद्धता की जांच में घोर लापरवाही बरती। इसी वजह से अशुद्ध कफ सिरप बाजार में आया और इसके सेवन से बच्चों की जान चली गई।

एक टीम पहुंची तमिलनाडु, जांच जारी-

एसपी अजय पांडे ने बताया कि एक टीम तमिलनाडु भेजी गई है। रंगनाथन से पूछताछ में जो भी इनपुट िमलेगा उसके आधार पर टीम संदिग्धों की धरपकड़ करेगी। रंगनाथन से मिली जानकारी के आधार पर टीम कर्मचारी व अन्य लोगों की जानकारी जुटा रही है। सभी से पूछताछ की जाएगी।

कफ सिरप कांड... लॉकअप में रातभर करवटे बदलता रहा रंगनाथन

किडनी फेलियर मामले में 21 बच्चों की मौत के आरोपी दवा कंपनी श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन की लॉकअप में पहली रात काफी बेचैनी भरी रही। वह बार-बार करवटें बदलते रहा, तो कभी उठकर खड़ा हो जाता, कुछ देर टहलने के बाद दोबारा लेट जाता। इसी तरह रंगनाथन ने रात काटी। इससे पहले रंगनाथन ने दही-चावल खाया। दोपहर में उसे स्पेशल थाली का भोजन दिया गया था। हाई बीपी, शुगर और हार्ट पेशेंट होने की वजह से पुलिस उस पर विशेष नजर बनाए हुए है। इसके अलावा रंगनाथन की रूटीन में मेडिकल जांचें कराई जा रही है।

Created On :   12 Oct 2025 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story