Chhindwara News: 24 घंटों में 3 बच्चों की मौत, संदिग्ध मौत पर उठ रहे सवाल

24 घंटों में 3 बच्चों की मौत, संदिग्ध मौत पर उठ रहे सवाल
तामिया, रिधोरा और नवेगांव के बच्चों की नागपुर अस्पताल में गई जान

Chhindwara News: कोल्ड्रिफ कफ सीरप से पिछले 35 दिनों में 19 बच्चों की मौत हो गई। प्रशासन ने अब तक कोल्ड्रिफ कफ सिरप की 437 बॉटल जब्त की है। 5 हजार 827 बच्चों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। नागपुर में 9 बच्चों का उपचार जारी है। वहीं मामला सुर्खियों में आने के बाद पूर्व में हुई मौतों को लेकर भी परिजन अफसरों के दरवाजे पर शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं।

सीएमएचओ डॉ नरेश गुन्नाडे ने बताया कि सोमवार को तामिया के जूनापानी निवासी 2 वर्षीय धानी डेहरिया की मौत हो गई थी। मंगलवार को नागपुर में उपचाररत परासिया के रिधौरा निवासी वेदांश पिता कपिल पवार (2) और जुन्नारदेव के बुधवारा निवासी जायुशा पिता राजेश यदुवंशी (2) की मौत हो गई। किडनी फेलियर की वजह से जिले में अब तक 19 बच्चे अपनी जान गवां चुके हैं।

इन इलाकों में हुुई मौत

परासिया ब्लॉक- 13

छिंदवाड़ा- 2

चौरई- 1

सौंसर- 1

तामिया- 1

जुन्नारदेव- 1

सोमवार को धानी ने ली थी आखिरी सांस

तामिया के जूनापानी में रहने वाले नवीन डेहरिया की दो बेटियां थी। जिसमें धानी सबसे छोटी थी। 19 सितंबर को बीमार होने पर उसे प्रवीण सोनी की क्लीनिक में उपचार के लिए लाया गया था। यहां से हालत बिगड़ी। 21 को जिला अस्पताल रेफर किया गया। 23 को नागपुर में भर्ती किया गया। 6 अक्टूबर को उपचार के दौरान नागपुर में मौत हो गई। पीएम के बाद शव मंगलवार को घर में अंतिम संस्कार हुआ।

इकलौती संतान नहीं रही, टूट गया परिवार

परासिया के रिधौरा में रहने वाले कपिल पवार की इकलौती संतान वेदांश (2) भी जहरीले कफ सिरप का शिकार हुआ। मंगलवार को नागपुर में उपचार के दौरान वेदांश की मौत हो गई। अपने इकलौते बेटे की छोटी से उम्र में मौत से वे बदहवास से हो गए। रह रहकर चिकित्सक को फांसी की सजा दिलाने की मांग कर अपना गुस्सा जाहिर करते रहे।

जायुशा 17 दिन तक मौत से लड़ती रही

जुन्नारदेव के बुधवारा की रहने वाली 2 वर्षीय जायुशा पिता राजेश यदुवंशी को 20 सितंबर को डायरिया से संक्रमित होने पर डॉ प्रवीण सोनी को दिखाया गया था। तीन दिन तक भर्ती रखने के बाद हालत नहीं सुधरी तो 24 सितंबर को परिजन छिंदवाड़ा लाए। यहां से कुछ घंटों में नागपुर रेफर किया गया। 17 दिनों से मौत से लड़ रही जायुशा ने मंगलवार दोपहर नागपुर में दम तोड़ दिया।

437 कोल्ड्रिफ सिरप जब्त, 5 मेडिकल स्टोर सील,

राज्य स्तरीय गठित स्पेशल टीम ने 5 मेडिकल स्टोर सील किए हैं। जिसमें परासिया के रसेला मेडिकल, श्रीवास्तव मेडिकल और छिंदवाड़ा के आशीर्वाद मेडिकल, न्यू अपना फार्मा, और अपना मेडिकल शामिल है। अन्य बैच के सिरप भी जब्त कर जांच के लिए भेजे गए हैं। स्पेशल टीम ने 437 कोल्ड्रिफ सिरप को जब्त किया है। फील्ड पर सर्वे कर रही आशा कार्यकर्ताओं को भी जहरीले कफ सिरप की 5 बॉटले मिली हैं।

हर्रई में 11 झोलाछाप डाक्टरों के क्लीनिक सील, दुकान बंद कर भागे चिकित्सक

हर्रई बीएमओ रानी वर्मा ने बताया कि हर्रई ब्लॉक में झोलाछाप डाक्टरों पर कार्रवाई की गई है। हमारी टीम ने वार्ड नम्बर-13 में गनपत डेहरिया, रातमाटी रोड पर मेहतोष विश्वास, बाजार चौक पर बीडी सोनी, रतन विश्वास, विष्णु पवार, अनिमेश विश्वास, सुभाष कोरी, सत्तू सिकंडर सहित तीन अन्य क्लीनिक को सील किया है। टीम के पहुंचने से पहले ही कुछ चिकित्सक भाग निकले थे।

Created On :   8 Oct 2025 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story