Chhindwara News: जहरीला कफ सिरप..32 दिन में 15 मासूमों की मौतें

जहरीला कफ सिरप..32 दिन में 15 मासूमों की मौतें
11 बच्चे परासिया, दो बच्चे छिंदवाड़ा, चौरई और सौंसर के एक-एक बच्चे ने नागपुर में तोड़ा दम

Chhindwara News: किडनी फेलियर से पिछले 32 दिनों में 15 बच्चों की जान चली गई। मौसमी बीमारी के इलाज के लिए दिया गया सिरप एक के बाद एक बच्चों की जान लेता जा रहा है। कोल्ड्रिफ सिरप से किडनी फेल होने से परािसया ब्लॉक के 11 बच्चे, छिंदवाड़ा शहर के 2 बच्चे, चौरई और पांढुर्ना जिले के सौंसर के एक-एक बच्चे की नागपुर में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। प्रशासन ने राहत राशि के लिए इन बच्चों की लिस्ट शासन को सौंपी है।

एडीएम धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले के 14 बच्चों की मौत का आंकड़ा सामने आया है। एक बच्चा पांढुर्ना जिले का है। अभी जिले के 8 बच्चे नागपुर में अलग-अलग अस्पतालों में इलाजरत है। इन बच्चों के इलाज में हर संभव मदद के लिए तीन प्रशासनिक और तीन डॉक्टर्स की संयुक्त टीम गठित की गई है। टीम इलाजरत बच्चों के परिजनों से संपर्क में है।

इन बच्चों की गई जान

- आतिया खान (7 साल) भायदे कॉलोनी, छिंदवाड़ा

- सैय्यद सहरिश फातमा अली (7 माह) दिवांचीपुरा, छिंदवाड़ा

- सत्यम पवार (8 साल), चौरई

- पूर्वि अडमाची (पांच माह) सौंसर, पांढुर्ना

- शिवम राठौर (4 साल) बाघबर्दिया, परासिया

- उसैद खान (4 साल) कबीर वार्ड, परासिया

- ऋषिका पिपरे (5 साल) सेठिया, परासिया

- योजिता ठाकरे (2 साल) बड़कुही, परासिया

- चंचलेश यदुवंशी (7 साल) गायगोहान, परासिया

- अदनान खान (5 साल) न्यूटन, परासिया

- विकास यदुवंशी (3 साल) दीघावानी, परासिया

- विधी डेहरिया (3 साल) बेलगांव, परासिया

- दिव्यांशी उईके (3 साल) इकलेहरा, परासिया

- संध्या बोसम (1 साल छह माह) खजरीअंतु, परासिया

- हितेश सोनी (5 साल) उमरेठ

बैतूल के दो बच्चों ने भी तोड़ा दम-

बताया जा रहा है कि बैतूल के दो बच्चों का परािसया के डॉ.प्रवीण सोनी द्वारा इलाज किया गया था। इन बच्चों को भी कोल्ड्रिफ सिरप दिया गया था। इन बच्चों में से ढाई साल के एक बच्चे की नागपुर और चार साल के बच्चे की भोपाल में मृत्यु हो गई।

डॉ.प्रवीण सोनी गिरफ्तार, स्वास्थ्य विभाग ने किया सस्पेंड

किडनी फेलियर मामले में परासिया पुलिस ने शनिवार रात को शिशु राेग विशेषज्ञ डॉ.प्रवीण सोनी और दवा कंपनी के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। केस दर्ज हाेने के बाद शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.सोनी को पुलिस ने शनिवार देर रात राजपाल चौक से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं रविवार सुबह स्वास्थ्य संचालनालय ने डॉ.सोनी के निलम्बन के आदेश जारी कर दिए है।

स्वास्थ्य आयुक्त तरुण राठी द्वारा जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि डॉ.प्रवीण सोनी द्वारा अपने निजी क्लीनिक में बच्चों का इलाज कर जो दवा पर्चे पर लिखी गई थी। उसे पीने के बाद बच्चों की किडनी फेल हो गई। यदि डॉ.सोनी बच्चों की सही जांच और इलाज करते तो संभवत: बच्चों को बचाया जा सकता था। डॉ.सोनी द्वारा गंभीर लापरवाही बरती गई है इस वजह से उन्हें निलंबित किया जा रहा है।

न्यू अपना फार्मा को किया सील, दवा दुकानों की जांच जारी

कोल्ड्रिफ सिरप की भोपाल लैब से रिपोर्ट आने के बाद रविवार को औषधि निरीक्षकों की टीम शहर में कई दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया। टीम ने पुराना पावर हाउस स्थित न्यू अपना फार्मा को सील कर दिया है। इसके अलावा छोटी बाजार स्थित आशीर्वाद मेडिकल स्टोर समेत शहर व परासिया की अन्य दवा दुकानों की जांच जारी है।

डीआई गौरव शर्मा ने बताया कि जबलपुर के कटारिया फार्मा से 594 कोल्डड्रिप सिरप की सप्लाई शहर की तीन फर्म आयुष फार्मा, न्यू अपना फार्मा और जैन मेडिकल एवं जनरल स्टोेर में की गई थी। यहां से रिटेलर दुकानों में सिरप सप्लाई किया गया था। प्रतिबंधित सिरप सील कर दी गई है। रविवार को न्यू अपना फार्मा सील कर दिया गया है। इसके अलावा अन्य रिटेलर दुकानों के सेल रिकार्ड चैक किए जा रहे है।

घर-घर दस्तक दे रहा स्वास्थ्य अमला-

परासिया ब्लॉक का जमीनी स्वास्थ्य अमला घर घर दस्तक दे रहा है। ऐसे परिवार जहां शून्य से पांच साल तक के बच्चे है और उन्हें सर्दी खांसी व बुखार की समस्या है उन्हें तत्काल अस्पताल भेजा जा रहा है। इसके अलावा बच्चों को दी जाने वाली दवाओं की भी जांच की जा रही है, यदि कहीं प्रतिबंधित सिरप मिलता है तो उसे जब्त करने के आदेश दिए गए है।

एसआईटी गठित,तमिलनाडु होगी रवाना

कोल्ड्रिफ कफ सिरप बनाने वाली तमिलनाडु के दवा कंपनी के संचालकों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। एसपी अजय पांडे ने बताया कि इस मामले में आरोपियों की धरपकड़ के लिए एसआईटी गठित की गई है। एसडीओपी परासिया के नेतृत्व में गठित टीम जल्द तमिलनाडु के कांचनीपुरम रवाना की जाएगी। वहीं मामले के आरोपी डॉ.प्रवीण सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कब्र खोदकर निकाला बच्ची का शव, डॉक्टर्स की टीम ने किया पीएम

किडनी फेलियर से नागपुर में इलाज के दौरान मृत बड़कुही की दो वर्षीय योजिता ठाकरे का शनिवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया था। रविवार को प्रशासन और पुलिस की टीम ने समझाइश देकर परिजनों को मृत बच्ची का पीएम कराने राजी किया। परिजनों की रजामंदी के बाद रविवार को प्रशासनिक टीम की मौजूदगी में कब्र खोदकर बच्ची का शव बाहर निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां चार डॉक्टरों की टीम ने मृतका का पीएम कराया है। किडनी कांड में यह पहला मामला है जब किसी मृत बच्चे का पीएम कराया गया है।

डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज, चिकित्सक संघ ने जताया विरोध

किडनी की समस्या से ग्रसित बच्चों की मौत के बाद डॉ.प्रवीण सोनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। चिकित्सक संघ और औषधि विक्रेता संघ ने डॉक्टर पर दर्ज एफआईआर काे लेकर विरोध दर्ज कराया है। दंत रोग चिकित्सक संघ और औषधि विक्रेता संघ ने रविवार को परासिया एसडीएम और डीएसपी को ज्ञापन सौंपा। संघ की मांग है कि जिस सिरप से बच्चों की बीमारी का इलाज हो रहा था, उसमें किसी तरह की कमी होने पर दवा लिखने वाला डॉक्टर कैसे दोषी हो सकता है। इसकी संपूर्ण जवाबदारी दवा कंपनी की होनी चाहिए। दवाई या सिरप में कोई कमी अथवा खतरा है तो उसे प्रतिबंधित कर हटाना चाहिए था। किडनी से बच्चों की मौत मामले में डॉ. प्रवीण सोनी पर दर्ज प्रकरण निरस्त हो और उन्हें तत्काल छोड़ा जाए।

Created On :   6 Oct 2025 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story