- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- उमंग सिंघार बोले-सीएम और डिप्टी...
Chhindwara News: उमंग सिंघार बोले-सीएम और डिप्टी सीएम जिम्मेदारी नहीं ले रहे

Chhindwara News: मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी बुधवार को जहरीले कफ सिरप से मृत बच्चों के परिजनों से मिलने पहुंचे। जुन्नारदेव और परासिया में उन्होंने पीडि़त परिवारों से मुलाकात की। परासिया के चांदामेटा में प्रेस कांफ्रेंस में सिंघार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ऐसे स्वास्थ्य मंत्री को पीड़ितों से मिलने पहुंचाया, जो असंवेदनशील है, जो सिर्फ पीड़ितों की बात सुनकर चले गए। उनका कर्ज कैसे दूर हो, इसका प्रयास हो। पीडि़त परिवार की भावना को नहीं समझ रहे। स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए। उन्होंने कहा न मुख्यमंत्री जिम्मेदारी ले रहे, न स्वास्थ्य मंत्री ले रहे, सिर्फ डॉक्टर पर जिम्मेदारी थोप रहे हैं।
जिस कंपनी ने दवा बनाई, जिसने प्रदेश में अनुमति दी, वे अधिकारी और सरकार क्या जिम्मेदार नहीं हैं। सिस्टम फेलियर है। सीधे-सीधे सरकारी हत्या है। शासन द्वारा सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए दिए जाने पर कटाक्ष करते हुए श्री सिंघार कहा कि ठाकरे परिवार ने अपनी दो वर्षीय बेटी योजिता के इलाज में लगभग 14 लाख रुपए खर्च किए। सरकार क्या चार लाख रुपए देकर मां की उजड़ी गोद खरीदना चाहती है। उन्होंने मांग रखी कि सरकार सभी पीड़ितों से उनके इलाज में हुए खर्च के बिल अनुरूप उन्हें राहत राशि दें। अस्पताल में भर्ती बीमार बच्चों के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाए। इस दौरान विधायक सुनील उइके, नीलेश उइके, चौधरी सुजीत सिंह, जमील खान मौजूद रहे।
बच्चे के इलाज में बिक गया था ऑटो, सिंघार ने नया ऑटो दिलाया:
परासिया जहरीले कफ सिरप से परासिया के वार्ड 5 के बालक उसैद के इलाज में उसके पिता ने अपनी रोजी रोटी का जरिया ऑटो बेच दिया था, किन्तु उसैद की जान नहीं बच पाई। बुधवार को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने दिवंगत उसैद के पिता व परिजनों से भेंट की। ढांढस बंधाया और उन्हें एक ऑटो तत्काल दिलाया। इससे पहले वे बडक़ुही के ठाकरे परिवार और न्यूटन चिखली में अननान की मृत्यु पर खान परिवार से मिलने उनके निवास पर पहुंचे। इससे पहले वे जुन्नारदेव में कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।
Created On :   9 Oct 2025 1:29 PM IST