Chhindwara News: 9 साल में 3 बार बने थे माता-पिता, एक दिन की बीमारी में चौथी संतान भी छीन ली

9 साल में 3 बार बने थे माता-पिता, एक दिन की बीमारी में चौथी संतान भी छीन ली
खापाभाट के काकोरिया परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Chhindwara News: शहर के ग्रामीण वार्ड खापाभाट में काकोरिया परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मां के आंचल में चौथी संतान आई, तीन सालों तक परवरिश की। लेकिन एक दिन की बीमारी ने उसे भी छीन लिया। हालांकि यह घटना जहरीले कफ सिरप से जुड़ी नहीं है, लेकिन परिजन इस घटना को जहरीले कफ सिरप और इलाज में लापरवाही बता रहे हैं। पीडि़त परिवार ने मंगलवार को जिला प्रशासन को शिकायत भी की है।

दरअसल खापाभाट में रहने वाले गोपाल और सरस्वती काकोरिया मजदूरी करते हैं। साल 2017 में उनकी शादी हुई थी। एक साल में सरस्वती की गोद भरी, छटवें महीने में प्रसव के दौरान बच्चा मृत पैदा हुआ। दो साल बाद 2020 में इस दंपति को जुड़वा बच्चों का सुख मिलने वाला था। जिला अस्पताल में डिलिवरी के दौरान एक बेटा और एक बेटी जन्मी। लेकिन यह जुड़वा बच्चे भी घर तक नहीं पहुंच सके। मिन्नतों के बाद इस दंपति को एक बेटा हुआ वेदांश। दंपति ने इस चौथे बच्चे की बेहतर परवरिश की। तीन साल का हो चुका वेदांश 5 अक्टूबर 2025 को अचानक बीमार हो गया। कुछ घंटो तक चले उपचार के बाद हालत इतनी बिगड़ गई की निजि क्लीनिक से जिला अस्पताल और फिर नागपुर रेफर करना पड़ा। हालांकि मंगलवार सुबह वेदांश ने दम तोड़ दिया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उसे भी जहरीला कफ सिरप ही दिया गया है। हालांकि रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन ने इस मामले को कफ सिरप से हटकर बताया है।

Created On :   8 Oct 2025 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story