Chhindwara News: कफ सिरप पिलाते ही हुई उल्टियों ने बचा ली मासूम की जान, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब्त किया कोल्ड्रिफ कफ सिरप

कफ सिरप पिलाते ही हुई उल्टियों ने बचा ली मासूम की जान, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब्त किया कोल्ड्रिफ कफ सिरप

Chhindwara News: जहरीला कफ सिरप कोल्ड्रिफ अब तक 21 मासूम बच्चों की जान ले चुका है। अपने बच्चों को खो चुके परिवारों में मातम पसरा हुआ है। इस हाहाकार मचा देने वाले घटनाक्रम के बीच एक राहत भरी एक खबर सामने आई है। सितम्बर माह के पहले सप्ताह में भमोड़ी के डेढ़ साल के बच्चे को सर्दी, खांसी और बुखार होने पर डॉक्टर ने यही कोल्ड्रिफ सिरप लिखा था। परिजनों ने बच्चे काे कोल्ड्रिफ सिरप पिलाया भी, लेकिन बच्चे ने उल्टियां कर दी। इसके बाद परिजन दोबारा बच्चे को डॉक्टर के पास ले गए, जहां डॉक्टर ने कोल्ड्रिफ सिरप के बदले दूसरा सिरप दे दिया था। इस वजह से उस बच्चे की जान बच गई। स्वास्थ्य टीम ने सिरप जब्त कर लिया है।

बताया जा रहा है कि सितम्बर माह के पहले सप्ताह डेढ़ वर्षीय अल्फेज पिता सद्दाम मंसूरी काे मौसमी बीमारी होने पर परिजन उसे डॉ.प्रवीण साेनी के क्लीनिक ले गए थे। जहां डॉ.अमन सिद्धिकी ने दवा की पर्ची पर कोल्ड्रिफ सिरप लिखा था। परिजनों ने िसरप अल्फेज को पिलाने का प्रयास किया, लेिकन बच्चे ने उल्टियां कर दी। बच्चे को दवा पिलाने के प्रयास में सिरप की बोतल 75 प्रतिशत खाली हो चुकी थी। सिरप न पीने पर बच्चे को दोबारा डॉक्टर के पास ले गए जहां उसने सिरप चेंज कर दिया था। इससे बच्चे की जान बच गई।

किडनी फेलियर की खबर से घबरा गया परिवार-

कोल्ड्रिफ सिरप के सेवन से बच्चों की किडनी फेल होने की खबर से मंसूरी परिवार घबरा गया था। उन्होंने घर में रखा कफ सिरप कचरे में फेंक दिया था। आसपास के लोगों ने कचरे मंे कोल्ड्रिफ सिरप देख स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी थी। स्वास्थ्य टीम ने मंसूरी परिवार से मुलाकात की तब मामला सामने आया।

प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पहुंची भमोड़ी-

पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर शुक्रवार को एसडीएम शुभम यादव, बीएमओ डॉ.अंकित सहलाम, स्वास्थ्य अधिकारी अनूप साहू भमोड़ी पहुंचे थे। अधिकारियों ने मंसूरी परिवार से चर्चा कर जानकारी ली और बच्चे को दुलार भी किया। इस दौरान सरपंच विपिन श्रीवास्तव, सचिव राजेश संेगर समेत स्वास्थ्य अमला मौजूद था। अधिकारियों के निर्देश पर कफ िसरप जब्त कर लिया गया है।

Created On :   12 Oct 2025 2:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story