- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- इलाज के अभाव में युवक की मौत,...
Chhindwara News: इलाज के अभाव में युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, ग्रामीणों का आरोप- एक घंटे तक नहीं आई एम्बुलेंस, जुन्नारदेव के हिरदागढ़ की घटना

Chhindwara News: जुन्नारदेव मुख्यालय से लगभग 11 किलोमीटर दूर हिरदागढ़ के माताबढ़ चौक पर शनिवार सुबह 33 वर्षीय युवक बेहोश होकर गिर गया था। स्वास्थ्य खराब होने पर युवक को लेकर परिजन अस्पताल जाने घर से निकले थे। युवक के बेहोश होने पर आसपास के ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। लेकिन एम्बुलेंस पहुंचने से पहले युवक ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि एम्बुलेंस लगभग एक घंटे देरी से पहुंची। यदि समय पर एम्बुलेंस पहुंचती तो युवक को समय पर इलाज मिल जाता। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने एक घंटे तक चक्काजाम किया। चक्काजाम की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़े -छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड जीतू पटवारी का सरकार पर बड़ा हमला, कहा – “मुख्यमंत्री संवेदनहीन, सच छिपा रही है सरकार”
बताया जा रहा है कि ग्राम मेहंदावीर (मड़काधाना) निवासी संतोष पिता चेतू यदुवंशी का स्वास्थ्य अचानक ही खराब हो गया था। परिजनांे के साथ इलाज कराने निकला संतोष हिरदागढ़ के मुख्य मार्ग पर अचानक बेहोश हाेकर गिर पड़ा। ग्रामीणों ने 108 पर कॉल कर एम्बुलंेस बुलाई थी। एम्बुलेंस समय पर नही पहुंची और युवक ने वहीं दम तोड़ दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और चक्काजाम कर दिया था। सूचना मिलने पर दमुआ तहसीलदार, थाना प्रभारी राकेश बघेल, बीएमओ सुरेश नागवंशी हिरदागढ़ पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश देकर मामला शांत कराया।
उपस्वास्थ्य केंद्र है बंद
हिरदागढ़ में संचालित उपस्वास्थ्य केंद्र को बंद कर 5 किलोमीटर दूर हरियागढ़ में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है। जहां बीते 1 वर्ष से किसी चिकित्सक की नियुक्ति नहीं हुई है। इस वजह से मरीजांे को इलाज नहीं मिल पाता। ग्रामीणों ने प्रदर्शन के दौरान मांग की कि हिरदागढ़ में उपस्वास्थ्य केंद्र को दोबारा संचालित किया जाए और डॉक्टर की नियुक्ति की जाए।
क्या कहते हैं अधिकारी-
ग्रामीणों का आरोप है कि 108 एम्बुलेंस देरी से पहुंची थी। इसकी जानकारी जुटाकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। वहीं हरियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की नियुक्ति के लिए पूर्व में पत्राचार किए जा चुके है।
डॉ.सुरेश नागवंशी,बीएमओ
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव
Created On :   12 Oct 2025 1:59 PM IST