- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- किडनी फेलियर कांड- केमिस्ट राजेश...
Chhindwara News: किडनी फेलियर कांड- केमिस्ट राजेश सोनी, सौरभ जैन दो दिन की पुलिस रिमांड पर

Chhindwara News: जहरीले कफ सिरप मामले में गिरफ्तार केमिस्ट राजेश सोनी और सौरभ जैन को मंगलवार दोपहर परासिया कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने दोनों आरोपियों की 2 दिन की रिमांड मंजूर की है। इधर जिला जेल में कैद आरोपी प्रवीण सोनी को बीपी बढऩे की शिकायत पर जेल वार्ड में निगरानी में रखा गया है।
गौरतलब है कि जहरीले कफ सिरप से 22 बच्चों की मौत के मामले में गिरफ्तार डॉ प्रवीण सोनी जिला जेल में बंद है। दूसरा आरोपी श्रीसन फार्मा तमिलनाडू का मालिक रंगनाथन एसआईटी के साथ तमिलनाडू में पुलिस जांच में सहयोग करने ले जाया गया। मंगलवार को इसी मामले में गिरफ्तार केमिस्ट राजेश सोनी और सौरभ जैन को पुलिस ने परासिया कोर्ट में पेश किया था। दोनों आरोपियों पर साक्ष्य छुपाने, पुलिस जांच कार्रवाई में सहयोग नहीं करने सहित बीएनएस की धारा 238 बी, के तहत प्रकरण दर्ज हुआ है। अधिवक्ता दिविजय सिंह ने बताया कि व्यवहार न्यायालय परासिया के प्रथम श्रेणी न्यायाधीश शैलेन्द्र उइके ने दोनों आरोपियों की दो दिन की पुलिस रिमांड मंजूर की है।
आम कैदियों के साथ था, घबराहट होने पर जेल वार्ड में शिफ्ट कराया गया
जिला जेल में 6 अक्टूबर से बंद आरोपी डाक्टर प्रवीण सोनी को सोमवार को अचानक घबराहट की शिकायत हुई थी। जेल प्रबंधन ने उसे तत्काल जेल परिसर के अंदर स्थित जेल वार्ड में शिफ्ट किया। जो कि चिकित्सक की निगरानी में रखा गया है। अन्य कैदियों में आरोपी डाक्टर के खिलाफ आक्रोश को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। बताया जाता है कि आरोपी डाक्टर चार दीवारी के अंदर बहुत ही सहमा हुआ रहता है।
जांच दल पीड़ित परिवारों से मिला, जांच के लिए भेजे जा चुके 92 सेम्पल
किडनी फेलियर मामले में गठित जांच दल परासिया, चौरई, सौंसर क्षेत्र के प्रभावित बच्चों के 6 परिवारों से मिला। उनसे आवश्यक जानकारी जुटाई जा रही है। छिंदवाड़ा के मेडिकल स्टोर्स से 11 सेम्पल लिए गए थे। तथा कोल्ड्रिफ सिरप प्रकरण से संबंधित अब तक 92 सेम्पल ड्रग टेस्टिंग लैबोरेट्री भोपाल भेजे जा चुके है। जिनकी रिपोर्ट अब तक नहीं मिली।
Created On :   15 Oct 2025 2:43 PM IST