जहरीला कफ सिरप मामला: केमिकल एनालिस्ट तीन दिन की पुलिस रिमांड पर, होलसेलर और रिटेलर को भेजा जेल

केमिकल एनालिस्ट तीन दिन की पुलिस रिमांड पर, होलसेलर और रिटेलर को भेजा जेल

Chhindwara News: जहरीले कफ सिरप से बच्चों की किडनी फेलियर से मौत के मामले में तमिलनाडु से गिरफ्तार श्रीसन फार्मा की केमिकल एनालिस्ट के.माहेश्वरी को पुलिस ने तीन दिन की िरमांड पर लिया है। एसआईटी बुधवार देर शाम ही के.माहेश्वरी को परासिया ले आई थी। परासिया न्यायालय में पेश कर उसे तीन दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। इधर दो अन्य आरोपी कोल्ड्रिफ कफ सिरप के होलसेलर और रिटेलर को दो दिनांे की पुलिस रिमांड खत्म होने पर गुरुवार को जेल भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि श्रीसन फार्मा में कफ सिरप की गुणवत्ता की जांच की जवाबदारी केमिकल एनालिस्ट के.माहेश्वरी की थी। उसने गुणवत्ता जांच में लापरवाही बरती थी। जिसकी वजह से अमानक स्तर का कफ सिरप बाजार में आया और उसे पीने से बच्चों की मौत हुई। एसआईटी द्वारा के.महेश्वरी से पूछताछ कर प्रकरण के लिए साक्ष्य एकत्र किए जा रहे है।

रिमांड खत्म, दो आरोपी पहुंचे जेल-

कोल्ड्रिफ कफ सिरप के होलसेलर व न्यू अपना फार्मा के संचालक राजेश सोनी और अपना मेडिकल के फार्मासिस्ट व रिटेलर सौरभ जैन की दो दिनांे की पुलिस रिमांड खत्म होने पर गुरुवार को उन्हंे परासिया में न्यायिक मजिस्टेड प्रथम श्रेणी शैलेन्द्र उईके के न्यायालय में पेश किया गया था। यहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

एक टीम तमिलनाडु में जुटा रही साक्ष्य-

एसआईटी श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन को लेकर तमिलनाडु पहुंची थी। वहां केमिकल एनालिस्ट के.माहेश्वरी को गिरफ्तार कर एक टीम छिंदवाड़ा लौट आई। एक टीम अभी तमिलनाडु में ही है। बच्चों की मौत के मामले में टीम दवा कंपनी, ड्रग टेस्टिंग लैब से साक्ष्य जुटाने के साथ कर्मचारियांे के बयान दर्ज कर रही है। प्रकरण को मजबूत बनाने टीम अधिक से अधिक साक्ष्य जुटाने में लगी है।

Created On :   17 Oct 2025 5:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story