- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से दो...
Panna News: छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से दो दर्जन बच्चों की मौत का मामला, कांग्रेस पार्टी ने जिला चिकित्सालय के सामने दिया धरना

Panna News: जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनीश खान के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय के सामने धरना दिया तथा भाजपा की सरकार के खिलाफ जमकर आरोप लगाए। ज्ञात हो कि छिंदवाड़ा में कफ सिरप के सेवन से मासूम बच्चों की मौत हो गई थी उक्त मामले में सिरप कंपनी के मालिक को भी गिरफ्तार किया गया था लेकिन दवा परीक्षण करने वाले अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसी मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशन पर संपूर्ण मध्य प्रदेश में जिला अस्पतालों के सामने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा धरना दिया गया। इसी कड़ी में पन्ना जिला मुख्यालय में जिला अस्पताल के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तीन घंटे का धरना देते हुए कार्यवाही की मांग की। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनीश खान ने बताया कि जिला चिकित्सालय में भी व्यवस्थाएं लचर है एवं यहां पर भी डॉक्टरों की कमी एवं लापरवाही के कारण मरीजों की मौत हो रही है। जिला अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में जिले में कानून व्यवस्था को भी ध्वस्त होने संकेत दिए हैं एवं कहां है कि देवेंद्रनगर में पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष के ऊपर हमला जिले में कानून व्यवस्था के ऊपर प्रश्न चिन्ह उठा रहा है।
यह भी पढ़े -बस की टक्कर से कृषि महाविद्यालय के गेस्ट टीचर की दर्दनाक मौत, देवेन्द्रनगर थाना के तिघरा मोड में हुआ दर्दनाक हादसा
इस दौरान अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रूप से पूर्व विधायक श्रीकांत दुबे, पूर्व विधायक महेंद्र बागरी, पूर्व प्रत्याशी जीवन लाल सिद्धार्थ, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामकिशोर मिश्र, ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्रनगर आनंद शुक्ला, अजयगढ़ दादूराम मिश्रा, पन्ना अक्षय तिवारी, गुनौर अरुण गौतम, स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी, राजबहादुर पटेल, सेवालाल पटेल, कदीर खान, शिवप्रकाश दीक्षित, सुनील अवस्थी, श्रीमती रमा बुंदेला, सत्यजीत सिंह परमार, भूपेंद्र परमार, सौरभ पटेरिया, राम बहादुर द्विवेदी, संजय पटेल, शिवलाल पटेल, सरदार यादव, हिम्मत, वैभव थापक, मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा, रसीद सौदागर, अनुज श्रीवास, मुन्ना खान, भोले खान बागरी, आशीष बागरी, धूराम चौधरी, पुरूषोत्तम पिढहा, देवकी प्रजापति, रहीमा खातून, रामकरण पाण्डेय, रामदास चौधरी, रूपेंद्र दीक्षित, संदीप कुमार द्विवेदी, हरि प्रकाश चौधरी, मुख्तार बेग, श्रीराम लोधी, सरफराज खान, शहजाद खान, वरिष्ठ कांग्रेसी एवं युवक कांग्रेसी सहित समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सम्मिलित रहे।
Created On :   17 Oct 2025 1:27 PM IST